Pilibhit News: घरेलू विवाद में दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत और अस्पताल में पति की हालत गंभीर
पीलीभीत के न्यूरिया कस्बे में पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान पत्नी सीतु की मौत हो गई जबकि पति राजू की हालत में सुधार है। राजू अपनी पत्नी की मौसेरी बहन को दूसरी पत्नी बनाकर घर ले आया था जिससे विवाद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के कस्बा न्यूरिया में रविवार को पति पत्नी के बीच हुए विवाद में दोनों ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत में सुधार है। न्यूरिया कस्बा निवासी 28 वर्षीय राजू मौर्य पुत्र राम दयाल व उसकी पत्नी 26 वर्षीय सीतु उर्फ़ छोटी के बीच रविवार को विवाद हो गया था।
विवाद के दौरान दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान सीतु की मौत हो गई, जबकि राजू की हालत सुधरने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। महिला की मौत की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु सीओ गायत्री यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं।
छत्तीसगढ़ में काम करता है राजू
स्वजन ने पुलिस को बताया कि बताया कि राजू मौर्य छत्तीसगढ़ में साइकिल मिस्त्री का काम करता है। करीब सात वर्ष पूर्व उसकी शादी छत्तीसगढ़ के जिला कुलई के ग्राम जनकपुरी की निवासी सीतु से हुई थी। जिसेसे उसे दो बच्चे पांच वर्षीय माही और तीन वर्षीय दिव्यांश हैं। इसी सप्ताह राजू अपनी पत्नी सीतु की मौसेरी वहन संजना को दूसरी पत्नी बनाकर घर न्यूरिया ले आया था। इसी बात को लेकर पहली पत्नी से विवाद होने लगा। नतीजतन दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
महिला की मौत के बाद करने लगे गुपचुप अंतिम संस्कार
महिला की मौत के बाद स्वजन गुपचुप अंतिम संस्कार सोमवार को करने लगे। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। प्रशिक्षु सीओ और कार्यवाहक थाना प्रभारी गायत्री यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटना की जानकारी पर मृतका के घर के आसपास भीड़ जुट गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।