Pilibhit Crocodile News : पीलीभीत में आबादी के बीच पहुंचा मगरमच्छ, मची खलबली
Pilibhit Crocodile News रविवार को सुबह जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव हरचुइया में एक मगरमच्छ जा पहुंचा। मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना सामाजिक वानिकी विभाग के अधिकारियों को दी गई।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Pilibhit Crocodile News : रविवार को सुबह जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव हरचुइया में एक मगरमच्छ जा पहुंचा। मगरमच्छ को देखते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई। तुरंत ही इसकी सूचना सामाजिक वानिकी विभाग के अधिकारियों को दी गई। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद मगरमच्छ को देवहा नदी में छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार गांव के निकट ही एक तालाब है। पिछले दिनों हुई भारी बरसात के दौरान मगरमच्छ नदी से निकलकर इस तालाब में आ गया। आज सुबह तालाब से निकलकर गांव में आबादी के करीब पहुंच गया था। गांव की गली में घूमते मगरमच्छ को देखते ही लोग शोर मचाने लगे। देखते ही देखते वहां पर भीड़ एकत्र हो गई थी।
गांव वालों ने पहले तो मगरमच्छ को दोबारा तालाब में पहुंचाने के लिए खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन इसमें असफल रहे। मगरमच्छ तालाब में जाने की बजाय गली के निकट एक नाले में जा घुसा। मौके पर टीम के साथ पहुंचे सामाजिक वानिकी विभाग के डिप्टी रेंजर देव ऋषि के अनुसार मगरमच्छ को सफलता पूर्वक रेस्क्यू करके देवहा नदी में छोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले महीने हुई भारी बरसात के दौरान नदियों में पलने वाले मगरमच्छ बाहर निकलकर गांवों के निकट तालाब में पहुंच गए थे। तालाब से निकलकर अक्सर ये मगरमच्छ आबादी के निकट पहुंच जाते हैं। ऐसे में सूचना मिलते ही टीम भेजकर रेस्क्यू किया जाता है। अभी तक आबादी के निकट मगरमच्छ पहुंचने की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।