Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Encounter: SP पीलीभीत सहित एनकाउंटर में शामिल टीम के हथियार कब्जे में लिए, आतंकियों से मिली थीं दो एके- 47

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 02:22 PM (IST)

    पीलीभीत में दिसम्बर महीने में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों को पंजाब पुलिस और पीलीभीत पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया था। आतंकियों के पास से दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूरनपुर में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधीक्षक और एसओजी टीम। वीडियो ग्रैव

    संवाद सहयोगी, जागरण। पूरनपुर। आतंकियों से मुठभेड़ में शामिल स्थानीय और पंजाब पुलिस टीम के असलहा कब्जे में लिए गए हैं। आतंकियों से बरामद हथियारों के साथ मुठभेड़ टीम के भी असलहा परीक्षण को लैब भेजे जाएंगे। दो दिन में हथियार परीक्षण को भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर हेड ग्रेनेड से हमला करने वाले एनकाउंटर में मारे गए थाना कलानौर क्षेत्र निवासी आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह व जसनप्रीत से दो एके 47, दो ग्लाक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। आतंकियों से मिले ग्लाक पिस्टल आस्ट्रिया (विदेश) निर्मित है।

    बरामद हथियारों को परीक्षण के लिए लखनऊ और मुरादाबाद एसएफएल लैब भेजा जाना है। इसको लेकर कई दिनों से कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। आतंकियों से बरामद हथियार परीक्षण के लिए जाने हैं लेकिन पुलिस मुठभेड़ में शामिल पंजाब और स्थानीय पुलिस के भी हथियारों का परीक्षण होगा। मुठभेड़ टीम से भी बताया जा रहा है कि हथियार कब्जे में ले लिए गए हैं।

    एनकाउंटर में एसपी सहित ये लोग शामिल थे

    मुठभेड़ के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित पूरनपुर कोतवाली, माधोटांडा थाना पुलिस, एसओजी सहित दस लोग टीम में शामिल थे। इसके अलावा पंजाब के तीन पुलिस कर्मी भी ऑपरेशन में शामिल हैं। पंजाब पुलिसकर्मियों की दो एके 47, एक पिस्टल और मुठभेड़ में शामिल स्थानीय पुलिसकर्मियों व मारे गए आतंकवादियों से बरामद 15 हथियार, कारतूस को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। दो से तीन दिन में असलहों को परीक्षण के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया हो सकती है।

    बरेली में दो घंटे तक रुके थे आतंकी

    बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी अमृतसर से पूरनपुर के लिए रवाना हुए थे। तीनों के पास मोबाइल थे। लेकिन जसनप्रीत और वीरेंद्र सिंह ने फोन स्विच ऑफ कर रखा था। गुरविंदर सिंह का फोन ऑन था। मोबाइल खंगाले जाने पर अमृतसर से आतंकियों के रवाना होने की बात सामने आई है।

    ये भी पढ़ेंः 'देह व्यापार कराना चाहता है पति, कहता है दूसरों से संबंध बनाओ...' पत्नी के आरोपों से बरेली पुलिस भी हैरान

    आतंकी अमृतसर से दिल्ली और इसके बाद बरेली पहुंचे। बरेली में दो घंटे तक रूके। वहां से फिर पूरनपुर पहुंचे। बरेली में दो घंटे तक वह कहां रूके इसकी पड़ताल की जाएगी। पुलिस टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: 'न तो संत प्रेमानंद को भक्त देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे' आखिर क्यों बोलने पड़े ये कड़े शब्द

    बार्डर से लेकर कई जगह एनआईए ने जुटाई जानकारी

    आतंकियों से मुठभेड़ के बाद उनके लोकल कनेक्शन तलाशने को खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए भी कई दिनों से जानकारी जुटा रही है। नेपाल बार्डर से लेकर क्षेत्र में कई जगह संदिग्धों की जानकारी जुटाने की बात सामने आ रही है।