Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pilibhit News: कोचिंग से लौट रहीं छात्राओं को तेज रफ्तार कार ने कुचला, चार हालत गंभीर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:24 PM (IST)

    पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर बरखेड़ा के पास एक तेज़ रफ्तार कार ने दो छात्राओं सहित चार लोगों को टक्कर मार दी। घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्राओं के साथ बाइक सवार भी दुर्घटना का शिकार हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं सहित चार को रौंदा। जागरण

    संवाद सूत्र, बरखेड़ा । बरखेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पूर्वान्ह लगभग साढ़े नौ बजे पीलीभीत बीसलपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं सहित चार लोगों को टक्कर मार दी। जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद चालक फरार

    हादसे के बाद कार को लेकर चालक फरार हो गया। क्षेत्र के गांव जसौली निवासी चार छात्राएं साइकिल से कंप्यूटर कोचिंग पढ़कर वापस घर लौट रही थीं। इस दौरान रोड किनारे स्थित मुद्रिका पेट्रोल पंप के पास पानी पीने गई सहेलियों का अदिति और चांसी इंतजार कर रही थी।

    कार ने मारी छात्राओं को टक्कर

    तभी पीलीभीत की तरफ से तेज रफ्तार कार ने दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी। कार चालक ने कुछ दूर जाकर बाइक सवार ललित नरायन निवासी नौआ नगला थाना दियोरिया कलां एवं राम लड़ैते निवासी ग्राम परानपुर को टक्कर मार कर घायल कर दिया।

    घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा पहुंचाया

    हादसे के बाद कार समेत चालक फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा लाया गया। सभी घायलों प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है । घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।