Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Weather: तराई ज‍िलों में कोहरे के साथ ठंड की दस्‍तक, कोहरा छटते ही खिली धूप; अलाव का ले रहे सहारा

    By Manoj MishraEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 11:07 AM (IST)

    तराई में मौसम बार- बार करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों तक बादल उमड़ते रहे और अब कोहरे ने दस्तक दे दी। हालांकि बादल या कोहरा छंटते ही अच्छी धूप खिल जाने से लोगों को राहत मिल रही है। उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में सुबह के साथ ही रात को भी कोहरा आने की संभावना रहेगी। इसके साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

    Hero Image
    तराई ज‍िलों में कोहरे के साथ ठंड की दस्‍तक

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। तराई में मौसम बार- बार करवट बदल रहा है। पिछले कई दिनों तक बादल उमड़ते रहे और अब कोहरे ने दस्तक दे दी। हालांकि बादल या कोहरा छंटते ही अच्छी धूप खिल जाने से लोगों को राहत मिल रही है। लोगों को अब धीरे-धीरे ठंड की वजह से परेशानी भी होने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को सुबह कोहरा आ गया। शहर में आबादी के बीच तो कोहरा काफी हल्का रहा, लेकिन पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे, बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे, पूरनपुर-मैगलगंज नेशनल हाईवे सहित बीसलपुर, माधोटांडा, टनकपुर रोड पर कोहरा अधिक रहा। इस कारण चालकों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद कोहरा छट गया तो धूप खिल उठी।

    लोगों ने लिया गुनगुनी धूप का आनंद

    दिन चढ़ने के साथ ही धूप में तेजी आने लगी। लोगों ने सुबह की गुनगुनी धूप का आनंद लिया। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से बताया कि बादल छंटने के बाद कोहरा आना स्वाभाविक है।

    ठंड और कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

    उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में सुबह के साथ ही रात को भी कोहरा आने की संभावना रहेगी। इसके साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। अब ठंड बढ़ने से लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों में शुरू होगी गलन वाली ठंड, चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से हो सकती है बारिश