Pilibhit News: विदेशी खरीदारों से फिर गुलजार हुआ यह सीमावर्ती बाजार, यहां मिलता है काफी सस्ता सामान
माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों से भारत और नेपाल की सीमा मिली हुई हैं। सीमा पर नेपाल के भीतर भी कई छोटे-छोटे गांव बसे हुए हैं। नेपाल की बाजार सीमा से काफी दूर है और वहां पर नेपाली नागरिकों को रोजमर्रा का सामान महंगा भी मिलता है।

पीलीभीत, जागरण संवाददाता। नेपाल में 20 नवंबर को संसदीय चुनाव संपन्न हो गए। चुनाव से 72 घंटे पहले भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था। जिस कारण भारतीय बाजारों में नेपाली नागरिक नहीं आ सके। मंगलवार को राज्यपाल के दौरे को लेकर भी सीमावर्ती बाजार बंद करा दिए गए थे। अब फिर से सीमावर्ती बाजारों में नेपाली नागरिकों का आना प्रारंभ हो गया। बाजार की रौनक फिर से लौट आई।
दोनों देशों की सीमा पर हैं कई गांव
माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों से भारत और नेपाल की सीमा मिली हुई हैं। सीमा पर नेपाल के भीतर भी कई छोटे-छोटे गांव बसे हुए हैं। नेपाल की बाजार सीमा से काफी दूरी पर स्थित है और वहां पर नेपाली नागरिकों को रोजमर्रा का सामान महंगा भी मिलता है। जिस कारण नेपाल के सीमावर्ती नागरिक भारत के सीमावर्ती बाजारों से ही अपनी रोजमर्रा का सामान खरीद कर ले जाते हैं। यहां उन्हें अपने देश की अपेक्षा काफी सस्ता सामान मिलता है।
नेपाल में चुनाव के चलती लगी थी रोक
हाल ही में नेपाल में संसदीय चुनाव हुए। जिसको लेकर 72 घंटे में नेपाल की सीमा सील होने के बाद कोई भी नेपाली नागरिक भारत नहीं कर पाया। मंगलवार को भी राज्यपाल के दौरे को लेकर सीमावर्ती बजार बंद करा दिए गए। इस दौरान नौजल्हा नकटाह और गढ़िया सहराई की बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार खाली बैठे रहे। सीमा सील होने के कारण कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं आ सका। अब फिर से भारतीय बाजार गुलजार हो गए। बाजारों में नेपाली नागरिक आने लगे।
नेपाल सीमा से मिलती है नौजल्हा बाजार
बाजार में ग्राहक आने से एक बार फिर से बाजार की रौनक बढ़ गई। नौजल्हा नंबर 2 की बाजार बिल्कुल सीमा से मिली हुई है। नेपाल से पैदल ही लोग इस बाजार में आकर खरीदारी कर रहे हैं। उधर एसएसबी के जवान प्रत्येक आने जाने वाले नागरिक के सामान की तलाशी लेते हैं। रोजमर्रा का छोटा मोटा सामान के अलावा कोई भी अधिक मात्रा में सामान सीमा के पास नहीं ले जाया जाता। पुलिस द्वारा भी सीमा की निगरानी की जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।