Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रखें सेहत का ख्याल: बारिश के बाद तेजी से बढ़ रहा वायरल इंफेक्शन, पीलीभीत के अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:13 PM (IST)

    पीलीभीत में बारिश के बाद उमस बढ़ने से वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। डॉक्टर वायरल संक्रमण के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में बता रहे हैं और मरीजों को उचित सलाह दे रहे हैं। मरीजों को मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। बारिश के बाद से वायरल संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन बढ़ती संख्या में ही मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक जिनमें सबसे अधिक वायरल संक्रमण के मरीज शामिल हैं। डॉक्टर जांच परिक्षण कर उन्हें दवा के साथ सावधानी की सलाह दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदल गया हैं। दिन में उमस भरी गर्मी रात को हल्की ठंड से लोगा बीमार हो रहे हैं। शनिवार को काफी संख्या में मरीज जिला अस्पताल पहुंचें। जिन्होंने डाक्टरों से परामर्श लेकर अपना उपचार कराया।

    डॉक्टर पीयूष ने बताया कि के बाद उमस बढ़ने से मौसम में आए बदलाव का असर लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। जिससे अस्पताल की ओपीडी में वायरल संक्रमण पीड़ित लोगों की भीड़ लग रही हैं। उन्होंने उसके लक्षणों को अवगत कराते हुए बताया कि वायरल संक्रमण सबसे पहले गले को खराब करता हैं। धीरे-धीरे वायरल बुखार में परिवर्तित कर देता हैं। उनके अनुसार अस्पताल की ओपीडी में हर रोज 100 से 150 लोग वायरल संक्रमण की चपेट वाले आ रहे हैं। जिससे अस्पताल की ओपीडी में हर रोज बढ़ कर मरीज आ रहे हैं।

    कब कितने बने पर्चें

    • सोमवार 1206
    • मंगलवार 956
    • बुधवार 1865
    • गुरुवार 1962
    • शुक्रवार 2038
    • शनिवार- 1895

    वायरल संक्रमण के लक्षण

    • गले में खुजली व जलन होना।
    • सूजन और खराश होना।
    • सूखी खांसी होना।
    • बोलने या निगलने में परेशानी होना।
    • गले में कफ जमा होना

    बचाव

    • मौसम के अनुसार पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
    • ज्यादा ठंडा पानी व पेय पदार्थों का सेवन न करें।
    • ज्यादा देर तक या बार-बार पानी में भीगने से बचें।
    • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें।
    • घर से बाहर निकलने पर फेस मास्क लगाएं।
    • वायरल संक्रमण होने पर चिकित्सक की सलाह से दवा लें।

    बुखार से शरीर तप रहा है, निजी डॉक्टर से दवाई लेते रहे कोई आराम नहीं मिला है। जिला अस्पताल आए हैं। डाक्टर ने जांच कर कर दवा लेने की सलाह दी है। अंजू

    बारिश रुकने के बाद बुखार ने जकड़ लिया है। आंखों से पानी आता रहता है। जिला अस्पताल पहुंचे हैं। डाक्टरों ने उपचार किया है, बारिश से बचने की सलाह भी बताई हैं। गुड़िया

    रात अचानक बुखार आने से परेशान हो गए सुबह को जिला अस्पताल के लिए पहुंचे हैं। डाक्टर ने दवा दी है। उनका कहना है कि इस मौसम में गंदे पानी से बचे रहे। ईश्वरी प्रसाद

    चार दिनों से बुखार आ रहा है अस्पताल आने की हिम्मत नहीं हो रही थी। बारिश बंद होने के बाद अस्पताल पहुंचे हैं। डाक्टरों ने दवाई दी है साफ सफाई रखने का को बोला है। विमला

    comedy show banner
    comedy show banner