Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh Firing Case : जेल में बंद ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को मिली बेल पर रहेगा अंदर, पट्टी गोलीकांड का आरोपित है

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के पट्टी गोलीकांड में गिरफ्तार ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को एक मामले में जमानत मिली है लेकिन वह अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगे। इन पर गोली चलाने और जमीन मालिक के बेटे को धमकाने के आरोप हैं। उन्हें धमकाने के मामले में जमानत मिली है लेकिन गोलीकांड के मुकदमे के कारण वह जेल में ही रहेंगे।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ फायरिंग मामले में ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को जमानत मिली है लेकिन अभी जेल में ही रहेंगे।

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। बहुचर्चित पट्टी गोलीकांड में गिरफ्तार जेल में बंद ब्लाक प्रमुख बाबा बेलखरनाथ धाम सुशील सिंह को एक केस में बेल मिली है। हालांकि वह अभी जेल से निकल नहीं पाएगा। उस पर गोली चलाने का केस दर्ज है व जमीन स्वामी के बेटे ने धमकाने का केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा बेलखरनाथ धाम का ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह को धमकाने के केस में जमानत जिला कोर्ट से मंजूर हो गई है। हालांकि गोलीकांड का मुकदमा चलने के कारण वह जेल में ही रहेगा। इधर उसके कब्जे में रही इंडीवर कार को जबरन हड़पी गई पाई गई है।

    इंडीवर कार की मालकिन की ओर से ब्लाक प्रमुख सुशील के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे की फाइल मुंबई से लेकर प्रतापगढ़ पुलिस उसे जांच में शामिल करने की तैयारी में है। इससे प्रमुख की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं।