Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरतालिका तीज के दिन ही बेटे ने मां को बना दिया विधवा, एक ही वार से थम गई पिता की सांसें… वजह जान पुलिस भी हैरान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:58 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में एक 19 वर्षीय बेटे ने अपने पिता की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। मृतक विनोद कुमार मिश्र खेती करते थे और बेटे को पढ़ाई के लिए डांटते थे जिससे बेटा नाराज था। सोमवार रात को भी पिता-पुत्र में कहासुनी हुई थी। रात करीब दो बजे बेटे ने फावड़े से पिता पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    हरतालिका तीज के दिन ही बेटे ने मां को बना दिया विधवा।

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। घर पर रह रहे बिगड़ैल बेटे को पिता का रोकना-टोकना इतना अखरा कि उसने पिता की हत्या कर डाली। मां पति की सलामती को हरतालिका तीज का व्रत रखी थी और 19 साल के बेटे ने फावड़े से हमलाकर मां को विधवा कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले आरोपित बेटे को हिरासत में लेते हुए केस दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथिगवां के बटैआ परसीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय विनोद कुमार मिश्र खेती-किसानी करते थे। उनके के दो बेटे व एक बेटी हैं। बड़ा बेटा शुभांशु इंदौर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। 

    छोटा बेटा सिद्धार्थ मिश्र घर पर रहता है। वह अक्सर अपने पिता से नाराज रहता था, क्योंकि इंटर फेल बेटे को पढ़ाई व कुछ कामकाज करने के लिए पिता बराबर डांटता था। कर्तव्यबोध की यह सीख बेटे को खराब लगती थी। 

    सोमवार रात भी वह ऐसी ही बात को लेकर पिता से नाराज था। रात में दोनों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद सबने खाना खाया व बेटा कमरे में सोने चला गया, जबकि विनोद कुमार रोज की तरह घर के बरामदे में तख्ते पर बाहर सो गए। 

    रात करीब दो बजे स्वजन ने विनोद की चीख सुनी तो बाहर निकलना चाहे। दरवाजा बाहर से बंद मिला व सिद्धार्थ अंदर नहीं था। दूसरे दरवाजे से निकलकर जब विनोद की पत्नी सुशीला देवी समेत स्वजन पहुंचे तो देखा कि विनोद कुमार लहूलुहान दशा में तख्ते पर पड़े थे। पत्नी चीख पड़ी। 

    घटना के बाद सिद्धार्थ घर से खेत की तरफ चला गया था। जब कुछ देर में पुलिस आई तो सिद्धार्थ भी मौके पर पहुंच गया। वह खुद ही कहने लगा कि पिता को फावड़े से तीन बार वार करके मारा है। पिता ने परेशान कर दिया था। 

    इस पर एसएचओ नंदलाल सिंह ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस विनोद को सुबह करीब चार बजे सीएचसी कुंडा ले गई, जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। 

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर स्वजन से बात की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुशीला ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ घटना की तहरीर दी। इस पर केस दर्ज हो गया।

    विनोद के आरोपित बेटे ने खुद स्वीकार किया है कि उसने ही पिता को मारा है। वह उनकी रोक-टोक से आजिज आ गया था। परिवार व आसपास के लोगों से भी ऐसी ही जानकारी मिली है। तथ्याें की जांच की जा रही है।

    -संजय राय, एएसपी पश्चिमी