प्रतापगढ़ में तीन सचिव निलंबित, ग्राम निधि के 29 लाख खर्च न करने पर कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर पांच अन्य जांच के दायरे में
प्रतापगढ़ में ग्राम निधि के लगभग 46 लाख रुपये खर्च नहीं करने पर तीन सचिव निलंबित कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी ने की। लालगंज ब्लाक के हुलासगढ़ और लालूपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी श्रेयष्कर पांडेय ने 15 लाख की धनराशि खर्च नहीं की जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई। अन्य सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों पर भी लापरवाही पर कार्रवाई हुई है।

संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। विकास कार्यों के लिए धनराशि आने के उपरांत भी 29 लाख खर्च न करने पर तीन सचिवों पर कार्रवाई हो गई। जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) ने तीनों सचिवों को निलंबित कर दिया है। पहली बार ऐसे कार्रवाई हुई है। लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम विकास अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं।
केंद्रीय वित्त एवं टाइड व अनटाइड फंड न खर्च कर पाने से जिले की रैंकिंग खराब होने से विभाग की किरकिरी हो रही है। ग्राम निधि के 29 लाख रुपये न खर्च कर पाने वाले तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों पर डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने निलंबन की कार्रवाई की है। इसमें लालगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत हुलासगढ़ और लालूपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी श्रेयष्कर पांडेय ने केंद्रीय वित्त के करीब 17 लाख की धनराशि नहीं खर्च किए।
इसी तरह से लालगंज के पहाड़पुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उपकेंद्र कुमार ने भी सात लाख 48 हजार 936 रुपये खर्च नहीं किया। साथ ही लक्ष्मणपुर के डोमीपुर में तैनात सचिव धर्मेंद्र कुमार पटेल ने भी केंद्रीय वित्त की करीब चार लाख की राशि को खर्च नहीं किया। इस पर डीपीआरओ ने रविवार देर शाम तीनों सचिवों को निलंबित कर दिया।
वहीं ग्राम निधि के 35 लाख 58 हजार 902 रुपये न खर्च कर पाने पर पांच ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला विकास अधिकारी केएन पांडेय को पत्र लिखा है। इसमें लक्ष्मणपुर ब्लाक के रामपुर कलवारी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक यादव ने 10 लाख 77 हजार 36 रुपये खर्च नहीं किया।
वहीं आसपुर देवसरा ब्लाक के चिलावां में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आनंद भूषण ने 13 लाख 52 हजार 177 रुपये, मंगरौरा के सराय जमुआरी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी चंद्र प्रताप पटेल ने चार लाख 84 हजार 745 रुपये, बाबागंज के विधासिन के ग्राम विकास अधिकारी बअभय प्रताप राजदान ने तीन लाख 48 हजार 192 रुपये और मानधाता के सराय सुजान के ग्राम विकास अधिकारी हरीश पांडेय ने दो लाख 96 हजार 752 रुपये ग्राम निधि का खर्च नहीं कर सके।
इन सभी के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखा है। डीपीआरओ श्रीकांत ने बताया कि तीन सचिवों को निलंबित किया गया है। अन्य पर कार्रवाई के लिए जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
ग्राम पंचायतों के विकास के लिए राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त का बजट शासन स्तर से मिलता है। यह पैसा ग्राम पंचायतों के खाते में जाता है। ग्राम निधि खर्च करने पर प्रदेश में प्रतापगढ़ जनपद 73वें नंबर पर है।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा का कहना है कि ग्राम निधि खर्च करने की प्रगति काफी खराब है। लापरवाही बरतने वाले कई सचिवों पर कार्रवाई भी की गई है। आगे की रैंकिंग खराब आई तो डीपीआरओ पर भी कार्रवाई हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।