Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    C M Housing Scheme : प्रयागराज में 2,715 गरीबों को मिलेगा पक्का घर, ब्लाक स्तर पर आए आवेदनों में से पात्रों का चयन होगा

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 19 Oct 2025 05:12 PM (IST)

    प्रयागराज में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2,715 गरीब परिवारों को पक्का आवास मिलेगा। सरकार तीन किश्तों में 1.20 लाख रुपये की सहायता देगी। यह योजना दैवीय आपदा पीड़ितों और कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देगी। ब्लॉक स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसके बाद पात्र लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में लाभान्वित किया जाएगा।

    Hero Image

    मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रयागराज के करीब पौने तीन हजार गरीबों को कच्चे घरों से मुक्ति मिलेगी। 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गरीब, दिव्यांग और बाढ़ में घर गिरी के शिकार जैसे दैवीय पीड़ितों को जल्द पक्का मकान मिलेगा। मुख्यमंत्री आवास योजना में इन्हें प्राथमिकता पर रखा जाएगा। शासन की ओर से 2715 आवासों का लक्ष्य जारी कर दिया गया है। अब ब्लाक स्तर पर आए आवेदनों से में से पात्रों का चयन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिलेगा लाभ 

    पीएम आवास की तरह ही प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। पीएम आवास योजना हर वर्ग के गरीब लाभार्थियों को पक्का घर उपलब्ध कराती है। मुख्यमंत्री आवास योजना में दैवीय आपदा, दिव्यांग, मुसहर, कोल आदि कुछ विशेष गरीबों को लाभ मिलता है। अब जीरो पावर्टी वाले गरीबों को भी प्राथमिकता दी जा रही है।

    मानकों पर खरा उतरने वाले गरीबों का होगा चयन  

    वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत ऐसे ही 2,715 पात्रों को लाभान्वित कराया जाना है। इसके लिए शासन से हाल ही में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ब्लाकों पर इनके आवेदन पहले से ही आ रहे हैं। लक्ष्य निर्धारित होने के बाद अब इन्हीं आवेदनों में से नियमों और मानकों पर खरा उतरने वाले गरीबों को चयनित किया जाना है।

    सभी बीडीओ को आवेदन की सत्यता कराने का निर्देश

    इस योजना के तहत अलग-अलग तीन किश्तों में 1.20 लाख रुपये दिए जाते हैं। सभी खंड विकास अधिकारियों को आवेदनों के सत्यापन का निर्देश दिए गए हैं। पात्रों के चयन के बाद शासन से इनके खाते में प्रथम किश्त भेजी जाएगी।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि शासन से मुख्यमंत्री आवास योजना का लक्ष्य आ गया है। आवेदनों का सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के दिवाली बाजार में हादसा, राजरूपपुर में भीड़ में घुसी कार, चालक सहित कई घायल, दुकानें क्षतिग्रस्त

    यह भी पढ़ें- संगम में प्रवासी साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां मन मोह लेगी, शीत ऋतु में आप भी प्रयागराज आ रहे हैं तो यहां अवश्य जाएं