Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Atiq Ahmed: अतीक गैंग के गुर्गों पर अब होगी कार्रवाई, निकाली जा रही है लिस्ट; छापेमारी के लिए पुलिस तैयार

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 01:08 PM (IST)

    Atiq Ahmed अतीक के गैंग आईएस-227 के कई सदस्यों के विरुद्ध करेली धूमनगंज खुल्दाबाद पूरामुफ्ती सहित कई थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। ज्यादातर आरोपितों के विरुद्ध रंगदारी और धमकी के आरोप हैं। खुल्दाबाद करेली और पूरामुफ्ती के कई मुकदमों में आरोपित लंबे समय से वांछित चल रहे हैं। अब माफिया अतीक गैंग के सदस्यों व गुर्गों के खिलाफ पुलिस फिर कार्रवाई तेज करने जा रही है।

    Hero Image
    अतीक गैंग के गुर्गों पर अब होगी कार्रवाई, निकाली जा रही है लिस्ट

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक गैंग के सदस्यों व गुर्गों के खिलाफ पुलिस फिर कार्रवाई तेज करने जा रही है। थाना स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। अतीक गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने और आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा गया है कि जमानत पर छूटे अभियुक्त माहौल को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके चलते उनकी जमानत भी निरस्त करवाई जाएगी। साथ ही जो वांछित चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तैयारी है।

    अतीक गैंग के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

    बताया गया है कि अतीक के गैंग आईएस-227 के कई सदस्यों के विरुद्ध करेली, धूमनगंज, खुल्दाबाद, पूरामुफ्ती सहित कई थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। ज्यादातर आरोपितों के विरुद्ध रंगदारी और धमकी के आरोप हैं। खुल्दाबाद, करेली और पूरामुफ्ती के कई मुकदमों में आरोपित लंबे समय से वांछित चल रहे हैं।

    पुलिस कर रही है छापेमारी

    इनकी तलाश में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन गिरफ्त में नहीं आ सके। तब उनके विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवाने और दूसरी कानूनी कार्रवाई की गई।

    50 करोड़ की प्रापर्टी के मामले में फरार हैं आरोपित

    उधर, वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रापर्टी पर कब्जा करने और धोखाधड़ी कर बेचने के मामले में माफिया अशरफ का साला जैद मास्टर, मुतवल्ली, ग्राम प्रधान समेत अन्य आरोपित भी लगातार फरार चल रहे हैं। फरारी के दौरान जैद ने स्कूल जाकर कई दिनों तक हाजिरी लगाई थी, जिसका मुकदमा पूरामुफ्ती थाने में लिखा गया था। इस केस में भी उसके खिलाफ साक्ष्य संकलित कर शिकंजा कसने की बात कही गई है।