SSC सेलेक्शन पोस्ट की ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यूपी-बिहार के 16 जिलों में होगी परीक्षा; लिंक खबर में
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) प्रयागराज मध्य क्षेत्रीय केंद्र ने 20 से 26 जून तक प्रस्तावित सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का प्रवेश पत्र लिंक जारी कर दिया है। पूर्व में यह परीक्षा 24 25 और 26 जून को प्रस्तावित थी पर एसएससी ने कार्यक्रम में संशोधन किया। अभ्यर्थी पंजीकरण आइडी और जन्मतिथि डालकर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) प्रयागराज मध्य क्षेत्रीय केंद्र ने 20 से 26 जून तक प्रस्तावित सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का प्रवेश पत्र लिंक जारी कर दिया है। एसएससी प्रयागराज की वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध प्रवेश पत्र डाउनलोड विकल्प केवल उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के भीतर अपना परीक्षा केंद्र चुना है।
अभी अभ्यर्थी जिला और प्रश्नपत्र की पाली को देख सकेंगे। परीक्षा से चार दिन अभ्यर्थी प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएससी की ओर से सेलेक्शन पोस्ट-12 की भर्ती का विज्ञापन 26 फरवरी को जारी किया गया था। इस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक के 2049 पदों पर चयन होना है।
संशोधन के बाद परीक्षा इस डेट को निर्धारित
पूर्व में यह परीक्षा 24, 25 और 26 जून को प्रस्तावित थी पर एसएससी ने कार्यक्रम में संशोधन किया और परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून को निर्धारित कर दी। अभ्यर्थी पंजीकरण आइडी और जन्मतिथि डालकर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही वह अपनी पंजीकरण आइडी भी नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि के जरिए पता सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।