कमीशन नहीं दिया तो दूसरी फर्म को कर दिया भुगतान!, प्रयागराज के इस ब्लाक में मनमानी की डीडीओ से शिकायत
प्रयागराज के फूलपुर ब्लाक स्थित सराय अब्दुल मलिक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के सुंदरीकरण में कमीशनखोरी का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार 50 प्रतिशत कमीशन नहीं देने पर भुगतान दूसरी फर्म को कर दिया गया। जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज के गंगापार स्थित फूलपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत सराय अब्दुल मलिक के पंचायत भवन को चमकाया गया। इसमें लाखों रुपये खर्च हुए, लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो कमीशनबाजी शुरू हो गई। आरोप है कि 50 प्रतिशित कमीशन नहीं देने पर किसी दूसरी फर्म को भुगतान कर दिया गया। मामले की शिकायत पर डीडीओ ने जांच कराने की बात कही है।
एक इंटरप्राइजेज के संचालक अतुल सिंह ने विकास भवन में जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) जीपी कुशवाहा को शिकायती पत्र दिया। अतुल ने बताया कि पिछले वर्ष सराय अब्दुल मलिक गांव के पंचायत भवन का सुंदरीकरण कराया था। यह कार्य उनकी फर्म ने कराया था।
इसमें फर्नीचर, पीवीसी पैनल, वायरिंग, दरवाजा, खिड़की आदि के कार्य कराए गए थे। इसका 30 प्रतिशत भुगतान ग्राम पंचायत से उन्हें मिल गया था, लेकिन शेष 70 प्रतिशत पेमेंट अब तक नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कराए गए कार्य में लगे बजट की 50 प्रतिशत धनराशि बतौर कमीशन वापस मांगी जा रही थी। कमीशन देने से मना करने पर उनका भुगतान किसी अन्य फर्म के बैंक खाते में कर दिया गया है।
डीडीओ का कहना है कि मामला गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं फूलपुर के सहायक विकास अधिकारी राजेश सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। संबंधित प्रधान व सचिव को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि संबंधित फर्म को तत्काल पूरा भुगतान कर दें। पेमेंट नहीं होने की जानकारी नहीं है। इसे दिखवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।