UP News: पांच करोड़ की रंगदारी मांगने में माफिया अतीक का करीबी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी अबू फैज को हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हरवारा निवासी मो. अशरफ सिद्दीकी ने फैज और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया था। सिद्दीकी को गवाही न देने और रंगदारी देने की धमकी मिल रही थी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पिछले माह हत्या की कोशिश और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एयरपोर्ट थाने में दर्ज रिपोर्ट को लेकर सोमवार देर रात को एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। वह माफिया अतीक अहमद का करीबी अबू फैज निवासी बजहा है। मामले में तीन अन्य आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
हरवारा निवासी मो. अशरफ सिद्दीकी ने 17 मई को अबू फैज समेत 11 नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उनके छोटे भाई और दो रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला व फायरिंग की गई। मो. अशरफ सिद्दीकी ने वर्ष 2017 व 2023 में माफिया अतीक अहमद व उसके गैंग के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था।
इस पर गैंग के सदस्य लगातार गवाही नहीं देने, मुकदमा वापस लेने और पांच करोड़ रुपये रंगदारी देने की धमकी दे रहे थे। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि नामजद आरोपित माजिद, अली व नसर को पहले की गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सोमवार देर रात अबू फैज को भी पकड़कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।
बाजार में गई थे खरीदारी करने, चोरी हो गई बाइक
राजरूपपुर निवासी अश्वनी कुमार ने पुलिस को बताया कि वह नेहरू पार्क मोड स्थित मछली बाजार गए थे। बाइक खड़ी की और खरीदारी करने लगे। करीब दस मिनट बाद वापस लौटे तो बाइक गायब थी। कैंट पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।
वहीं कीडगंज के नई बस्ती निवासी योगेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि सात जून को उनकी बाइक घर के बार खड़ी थी। दूसरे दिन सुबह जब देखा तो बाइक गायब थी। कीडगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।