Prayagraj News: बदमाशों ने की ताबड़तोड़ बमबाजी, कार क्षतिग्रस्त; एक जिंदा बम भी मिला
नैनी में बाइक सवार बदमाशों ने बमबाजी की जिससे एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक घायल हो गया। पुलिस को घटनास्थल से एक जिंदा बम मिला है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है। हर्ष मिश्रा नामक व्यक्ति अपनी बुआ के घर से लौट रहा था तभी उसकी कार पर बम से हमला हुआ। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, नैनी। बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार शाम बमबाजी कर दी। इससे एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसका चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान एक जिंदा बम मिला। बमबाजों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
नैनी थाना क्षेत्र के एफसीआई रोड पर शाम साढ़े सात बजे के आसपास मामा भांजा की ओर से बाइक सवार दो बदमाश बमबाजी करते हुए नैनी की ओर भागने लगे। बदमाशों ने पहले काली माता मंदिर के पास बम चलाया। फिर एक गेस्ट हाउस और उसके आगे बमबाजी की।
इसी दौरान एक बम दारागंज निवासी हर्ष मिश्रा पुत्र धीरज मिश्रा की कार पर जा गिरा। धमाका होने पर उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और हर्ष भी जख्मी हो गया। ताबड़तोड़ बमबाजी से राहगीरों और स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई।
कुछ लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क काफी लोगों की भीड़ जुटी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि हर्ष मिश्रा चाका में रहने वाली अपनी बुआ के घर आया था।
वहां से लौटते वक्त उसकी कार पर बम लगा था, जिससे क्षतिग्रस्त हो गई। इंस्पेक्टर नैनी ब्रिज किशोर गौतम का कहना है कि बमबाजी में एक कार क्षतिग्रस्त हुई और उसके चालक को हल्की चोट आई। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।