मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज, स्नेह भोज में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शनिवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वे विवाहोपरांत एक स्नेह भोज समारोह में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री का प्र ...और पढ़ें

प्रयागराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज आए।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम प्रयागराज पहुंचे। विमान से मुख्यमंत्री बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री विवाह के उपरांत आयोजित स्नेह भोज में शामिल होने के लिए आए।
सीएम का बमरौली एयरपोर्ट पर स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए।बमरौली एयरपोर्ट पर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्त नन्दी, सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केशरवानी व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह ने उनका स्वागत किया था।
समारोह में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ
बमरौली एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री न्यू कैंट स्थित डीएसओआइ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। यहां वैवाहिक कार्यक्रम के स्नेह भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद पुन: एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। वहां प्लेन से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा लिए उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के साथ पुलिस ने सुरक्षा से लेकर यातायात समेत अन्य सभी तैयारियां की थी।
फ्लीट रिहर्सल भी हुआ था
शुक्रवार शाम ही फ्लीट का रिहर्सल किया गया। पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने आवश्यक बैठक कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।लखनऊ से भी सुरक्षा टीम पहुंची थी।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज एयरपोर्ट से आज Indigo की एक भी उड़ान नहीं, मुंबई के लिए सिर्फ एक Akasa Air की ही फ्लाइट सुविधा
यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 : संगम स्नान संग काशी विश्वनाथ व अयोध्या में रामलला का दर्शन आसान होगा, प्रतिदिन चलेगी रिंग रेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।