Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के मुक्तेश्वर राय के सपने साकार, दैनिक जागरण ने थमाई कार की चाभी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:05 PM (IST)

    प्रयागराज के राजरूपपुर निवासी मुक्तेश्वर राय ने दैनिक जागरण की जैकपॉट योजना में कार जीती। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उन्हें चाबी सौंपी। 31 वर्षों से विक्रम चलाने वाले मुक्तेश्वर ने कभी कार का सपना नहीं देखा था। उनकी पत्नी के मजाक को दैनिक जागरण ने सच कर दिखाया। मुक्तेश्वर 1994 से दैनिक जागरण के पाठक हैं और संपादकीय पृष्ठ को पसंद करते हैं।

    Hero Image
    दैनिक जागरण जैकपाट स्कीम के तहत विजेता प्रयागराज के मुक्तेश्वर राय को चाभी देते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। राजरूपपुर निवासी 58 वर्षीय मुक्तेश्वर राय के लिए वह पल अविस्मरणीय बन गया, जब उनके हाथों में चमचमाती कार की चाभी थमाई गई। दैनिक जागरण की जैकपाट स्कीम के लकी ड्रा में विजेता बने मुक्तेश्वर का चेहरा खुशी से दमक उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण कार्यालय में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उन्हें कार की चाबी सौंपी। जैसे ही मुक्तेश्वर ने पहली बार कार का दरवाजा खोला और ड्राइवर सीट पर बैठे, उनकी आंखों में सपनों के सच होने की चमक साफ झलक रही थी।

    31 साल से कचहरी-मुंडेरा रूट पर विक्रम चलाने वाले मुक्तेश्वर की जिंदगी सादगी से भरी रही। भावुक स्वर में उन्होंने कहा कि “मेरे पास साइकिल तक नहीं थी। गेहूं पिसाने कंधे पर बोरी लादकर चक्की जाता था। कार का सपना तो दूर की बात थी।”

    कुछ पल सोंचते हुए उत्साह से बोले, “कार चलाना नहीं आता, पर सीख लूंगा और पूरे शहर को निहारूंगा।” उनकी पत्नी ने फार्म भरते वक्त हंसी-मजाक में कहा था, “अब हम कार वाले बन जाएंगे,” और वह मजाक सच हो गया।

    1994 से दैनिक जागरण के पाठक मुक्तेश्वर को संपादकीय पेज बेहद प्रिय है। ईसीसी से स्नातक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक मुक्तेश्वर ने 2017 में विक्रम खरीदी जो उनकी आजीविका का आधार बनी।

    जिलाधिकारी ने कहा कि दैनिक जागरण मित्र की भांति हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को उजागर करता है। पाठक को इतना बड़ा उपहार मिलना खुशी की बात है।

    इस दौरान दैनिक जागरण के महाप्रबंधक मनीष चतुर्वेदी, प्रसार प्रबंधक गाैतम कुमार, वरिष्ठ वितरक अविनाश शुक्ला, अनिल मिश्रा, भोला अवस्थी, रजनीश श्रीवास्तव, राहुल पांडेय, मो. अहमद आदि उपस्थित रहे।