Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HCBA Poll Result : कार्यकारिणी सदस्यों में अंजली सिंह तोमर अव्वल, इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की मतगणना संपन्न

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:14 PM (IST)

    प्रयागराज में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2025-26 की मतगणना पूरी हो चुकी है। 28 पदों के लिए हुए इस चुनाव में 200 प्रत्याशी मैदान में थे। अंजली सिंह तोमर समेत 15 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डेय ‘बबुआ’ अध्यक्ष और अखिलेश शर्मा महासचिव चुने गए हैं। चुनाव में 85.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    Hero Image
    नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के साथ चुनाव समिति के पदाधिकारी।- फोटो सौजन्य -एचसीबीए

    विधि संवाददाता, जागरण, प्रयागराज। HCBA Poll Result हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के वार्षिक चुनाव 2025-26 की मतगणना शुक्रवार को पूरी हो गई। दोपहर में निर्वाचित 15 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी गई। निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में अंजली सिंह तोमर अव्वल रहीं। कुल 83 राउंड मतों की गिनती चली और इसमें 8332 वोट गिने गए। निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव समिति की विज्ञप्ति के अनुसार अंजली सिंह तोमर- 1981, कनक कुमार त्रिपाठी -1980, दिवांशु तिवारी- 1925, बलदेव शुक्ला-1808, अभिषेक तिवारी-1737, तृप्ति यादव-1660, आरती गुप्ता-1500, अखंड प्रताप त्रिपाठी-1484, गया प्रसाद मिश्रा-1464, गिरीश चंद्र शुक्ला-1462, अनिरुद्ध सिंह-1461, अविनाश चंद्र त्रिपाठी 1431, कृष्ण मोहन पांडेय-1410, आदित्य धर द्विवेदी-1392 तथा अमित सिंह सेंगर-1369 मत पाकर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

    चुनाव समिति का कहना है कि नव-निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तिथि एल्डर्स कमेटी से विचार-विमर्श के बाद निर्धारित की जाएगी। मतगणना में मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा , अनिल भूषण वरिष्ठ अधिवक्ता, वशिष्ठ तिवारी, महेंद्र बहादुर सिंह (चुनाव अधिकारीगण) सहित सर्वश्री शैलेन्द्र सिंह राठौर, उमेश वत्स, अशोक कुमार शुक्ला, मृत्यंजय तिवारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार मिश्र, अरविन्द सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, अजय कुमार चौधरी, पीके राव, हेमंत दुबे. अनिल वर्मा, जुनैद आलम, अरुण कुमार सिंह, अर्पण श्रीवास्तव, शिवांशु सिंह, हर्षित सोनी एवं अनुज कुमार सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित् रहे।

    सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ता गुरु प्रसाद मिश्रा, मनीष द्विवेदी, सर्वेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, रजनीश द्विवेदी, राजेश शुक्ला आदि ने बधाई दी है। कुल 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए इस बार वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डेय ‘बबुआ’ अध्यक्ष और अखिलेश शर्मा महासचिव निर्वाचित हुए हैं। कमलेश कुमार द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं जबकि पांच उपाध्यक्ष पदों के लिए सर्वश्री अमित कुमार सिंह सोनू, विवेक मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्रा और दिनेश वरुण चुने गए हैं।

    बैरिस्टर सिंह संयुक्त सचिव (प्रशासन) बिंदु राव संयुक्त सचिव (महिला) शशि कुमार द्विवेदी उग्र संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) व रामेश्वर दत्त पांडेय संयुक्त सचिव (प्रेस) तथा अंजनी कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मतदान से मतगणना तक की प्रक्रिया लगभग पखवाड़े भर की रही। मतदान 23 जुलाई को हुआ था और 25 जुलाई को मतपत्रों की छंटाई शुरू हुई थी। अगले दिन दोपहर बाद से गिनती शुरू हो गई थी। इस बार मतदाताओं की कुल संख्या 9718 थी और इनमें 85.74 प्रतिशत यानी 8,337 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 200 थी।