Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौनी अमावस्या पर संगम में आस्था का सैलाब! आधी रात से स्नान, प्रशासन की व्यवस्था से खुश श्रद्धालु

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 06:50 AM (IST)

    माघ मेला 2026 की मौनी अमावस्या पर प्रयागराज संगम तट पर श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षित और सुगम आवाजाही के लि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, प्रयागराज/नई दिल्ली। माघ मेला-2026 के सबसे महत्वपूर्ण और पावन स्नान पर्व 'मौनी अमावस्या' पर प्रयागराज संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।

    श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। वहीं संगम आने वाले यात्री रेलवे और मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं से काफी गदगद नजर आ रहे हैं।

    एक श्रद्धालु ने कहा, 'सौभाग्य की बात है कि आज इस धरा पर गंगा स्नान करने का मौका मिला है। यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है। प्रशासन ने बहुत ही बढ़िया इंतजाम किया है।'

    एक अन्य श्रद्धालु ने कहा 'माघ मेला 2026 के लिए प्रशासन ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है। सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था है।'

    mauni amavasya snan magh mela

    यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर ATS के हवाले प्रयागराज संगम, चार ए़डीएम मोर्चे पर तैनात, चहुंओर सुरक्षा घेरा मजबूत

    सुरक्षा का त्रि-स्तरीय घेरा

    बता दें कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन और उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है।

    मौनी अमावस्या के विशेष अवसर पर 900 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इन जवानों में यूपी पुलिस के साथ-साथ ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड), पीएसी और जल पुलिस की टीमें शामिल हैं।

    पूरे मेला क्षेत्र और संगम के घाटों की निगरानी ड्रोन कैमरों और ऊंचे वॉच टावरों से की जा रही है, ताकि भीड़ के दबाव और संदिग्ध गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जा सके।