Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Prayagraj News : प्रमुख बाजार में शापिंग करने बेहिचक जा सकेंगे, तीन जगह बनेगी मल्टी लेवल वाहन पार्किंग, जाम से मुक्ति

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    प्रयागराज शहर के प्रमुख बाजारों में अब आपको शापिंग करने जाते समय वाहन खड़े करने की परेशानी नहीं झेलनी होगी। इसके लिए शहर के तीन स्थानों पर मल्टी लेवल वाहन पार्किंग बनाने की तैयारी है। लक्ष्मी टाकिजमीना बाजार और मोती पार्क के पास पार्किंग बनने से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    हादुरगंज, चौक और कटरा क्षेत्र में मल्टी लेबल पार्किंग बनाई जाएगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में गाड़ियों की पार्किंग का उचित स्थान नहीं होने के कारण सड़कों के किनारे लोग अपने छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा कर देते हैं। बेतरतीब तरीके से तरीके वाहनों को खड़ा किए जाने से अक्सर लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है। यह समस्या सबसे अधिक कटरा,बहादुरगंज और चौक क्षेत्र में अधिक है। इससे लोग बाजार में शापिंग करने जाने से भी कतराते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बहादुरगंज क्षेत्र के मोती पार्क,चौक क्षेत्र के मीना बाजार और कटरा क्षेत्र के लक्ष्मी टाकिज चौराह के पास मल्टी लेबल पार्किंग बनाई जाएगी। नगर निगम की ओर से इन स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण करने के लिए स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। तीन स्थानों को मिलाकर 1500 से अधिक वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था रहेगी।

    कटरा के पार्किंग में 500-700 वाहन खड़े हो सकेंगे

    सबसे अधिक कटरा क्षेत्र में लक्ष्मी टाकिज चौराहा के पास बनने वाली मल्टी लेबल पार्किंक में वाहन खड़े किए जा सकेंगे। 500 से 700 के आसपास वाहनों के पार्किंग की सुविधा रहेगी। तीनों स्थानों में से सबसे पहले लक्ष्मी टाकिज के पास मल्टी लेबल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। तीनों मल्टी लेबल पार्किंग का निर्माण करने में 500 से 800 करोड़ रुपये के आसपास धनराशि खर्च की जाएगी।

    क्या कहते हैं नगर निगम के मुख्य अभियंता

    नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान का कहना है कि नगर निगम की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की तैयारी चल रही है। तीन स्थानों पर इसका निर्माण कराया जाएगा। निर्धारित स्थानों का जल्द सर्वे करके डीपीआर बनाकर शासन के पास भेजा जाएगा।

    बोले, महापौर गणेश केसरवानी

    प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी का कहना है कि शहर के प्रमुख स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का निर्णय सदन के माध्यम से लिया जा चुका है। जल्द ही लक्ष्मी टाकिज चौराहा, मोती पार्क और चौक क्षेत्र में मल्टी लेबल पार्किंग बनाने का कार्य शुरू होगा। बारिश के बाद लक्ष्मी टाकिज चौराहा के पास मल्टी लेबल पार्किंग तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।