Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नो एंट्री में घुसे सीमेंट लदे बल्कर वाहन ने ली मजदूर की जान, प्रयागराज के करछना में सड़क पार करते समय हादसा

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:54 PM (IST)

    प्रयागराज के करछना में प्रशासन की अनदेखी के चलते नो एंट्री में घुसे एक सीमेंट लदे बल्कर वाहन ने सड़क पार कर रहे मजदूर को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक फरार है।

    Hero Image
    प्रयागराज के करछना में इसी बल्कर गाड़ी की टक्कर से राजकुमार की मौत हुई थी, पुलिस ने कब्जे में लिया।

    संसू, जागरण, करछना (प्रयागराज)। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही ने एक मजदूर की मौत का कारण बनी। साथ ही उसके परिवार को जीवन भर का दर्द दे गई। नो इंट्री में सीमेंट लदे बल्कर वाहन ने सड़क पार कर रहे एक मजदूर को रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। उसके पांच छोटे बच्चे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खीरी थाना क्षेत्र के लाल तारा से पल्लेदारी कर सोमवार रात करीब 7:30 बजे घर लौट रहा मजदूर भड़ेवरा बाजार में नो एंट्री में घुसे सीमेंट भरकर जा रहे बल्कर वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के हादसे में दो की मौत, प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बुलेट सवार की मौत, ट्रेन से गिरकर युवक मृत

    मड़वा गांव के रहने वाले 33 वर्षीय राजकुमार उर्फ अमरजीत सोनकर पुत्र शीतला प्रसाद खीरी क्षेत्र के लाल तारा में पल्लेदारी करता था। सोमवार सुबह वह काम पर गया। रात 7:30 बजे वह किसी गाड़ी से भड़ेवरा बाजार में पहुंचा। वहां सब्जी खरीद कर घर जाने के लिए पैदल ही वह सड़क पार कर रहा था।

    राजकुमार अभी सड़क पार कर ही रहा था कि अचानक कोहड़ार की तरफ से आ रहे सीमेंट भरकर बल्कर गाड़ी ने ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार से उसे टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसके स्वजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Accident News : गाेवंश की टक्कर से निजी बैंककर्मी की मौत, छह माह में पत्नी की उजड़ गई मांग, बुझ गया एकलौता चिराग

    पुलिस ने स्वजन को सूचित कर राजकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के दौरान पहुंचे स्वजन उसे नैनी के एक निजी अस्पताल में गए। देर रात तक उसका खून निकलना बंद नहीं हुआ। रात करीब 12:30 बजे रात शहर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक छह भाइयों में दूसरे नंबर का था।वह पांच बच्चों शिवकुमार,रोशन,छोटू का पिता था। उसकी मौत से पत्नी अंजू का रो-रोकर बुरा हाल है।