Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood Film News : प्रयागराज में 17 लोकेशन पर होगी 'पति पत्नी और वो टू' की शूटिंग, एक माह रहेगी पूरी टीम

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    प्रयागराज में फिल्म पति पत्नी और वो टू की शूटिंग शुरू होने वाली है। जूनों चोपड़ा के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आयुष्मान खुराना सारा अली खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग शहर के 17 अलग-अलग स्थानों पर होगी जिसमें संगम तट और चंद्रशेखर आजाद पार्क शामिल हैं।

    Hero Image
    पति पत्नी और वो 2 फिल्म की प्रयागराज में शूटिंग के लिए बालीवुड की टीम आ चुकी है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बालीवुड फिल्म 'पति पत्नी और वो टू' की शूटिंग के लिए प्रयागराज तैयार है। जूनों चोपड़ा के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग शहर के 17 खास लोकेशन पर होगी। निर्देशक मुदस्सर अजीज की यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज हुई 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल है, जिसमें आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कामेडी में तीन-तीन प्रेम कहानियों को पर्दे पर पेश किया जाएगा। फिल्म की पूरी टीम एक महीने तक प्रयागराज में रहेगी, और शूटिंग 18 अगस्त से शुरू होगी। शूटिंग के लिए चुनी गई प्रमुख लोकेशन में रेलगांव कालोनी का बंगला नंबर-569, संगम तट, खुसरो बाग, इलाहाबाद हाईकोर्ट, आनंद भवन, फूलपुर, अलोपी देवी मंदिर, शिवकुटी, तेलियारगंज, कटरा बाजार, झूंसी, नैनी ब्रिज, प्रयागराज जंक्शन, बमरौली, चंद्रशेखर आजाद पार्क, सिविल लाइंस और म्योर रोड शामिल हैं। इनमें से बंगला नंबर-569 को जंगल के फार्म हाउस के रूप में दिखाया जाएगा, जहां रोमांटिक और ड्रामेटिक सीन फिल्माए जाएंगे। संगम तट पर भावनात्मक और पारिवारिक दृश्यों की शूटिंग होगी, जिसमें किरदारों की आध्यात्मिक यात्रा को दर्शाया जाएगा। खुसरो बाग और आनंद भवन में ऐतिहासिक बैकग्राउंड के साथ इमोशनल सीन होंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आसपास कोर्ट ड्रामा और हल्के-फुल्के कामेडी सीन फिल्माए जाएंगे। कटरा बाजार और सिविल लाइंस में भीड़भाड़ वाले मार्केट सीन और चेज सीक्वेंस की शूटिंग होगी, जो फिल्म की कहानी में हास्य और ट्विस्ट लाएंगे। नैनी ब्रिज और झूंसी में कुछ गीत और रोमांटिक दृश्य फिल्माए जाएंगे, जो शहर की प्राकृतिक खूबसूरती को उजागर करेंगे। प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि इस फिल्म के लिए आदर्श मानी जा रही है। फिल्म में प्रयागराज की गंगा-जमुनी तहजीब को भी दर्शाया जाएगा, जो कहानी में स्थानीय रंग भरेगा। प्रयागराज पहले भी बालीवुड के लिए शूटिंग का पसंदीदा गंतव्य रहा है। 'पति पत्नी और वो टू' की शूटिंग से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन और एनसीआर शूटिंग के लिए सहयोग कर रहे हैं। यह फिल्म प्रयागराज की खूबसूरती और विविधता को बड़े पर्दे पर लाने का एक और मौका देगी। बालीवुड फिल्म "पति पत्नी और वो 2" की शूटिंग अगस्त से सितंबर तक प्रयागराज में होगी और इसे 2026 की दूसरी छमाही में रिलीज करने की योजना है। कार्तिक आर्यन और रवीना टंडन फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसमें अलावा आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रयागराज पहुंचे प्रोडक्शन हाउस के सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भीड़ कम हो और आसानी से शूटिंग हो सके इसके लिए दृश्य स्थल को अभी गोपनीय रखा जा रहा है। चूंकि फिल्म एक सिक्वल है ऐसे में कहानी पहले की तरह ही कामेडी से भरी होगी। श्रृंगवेरपुर धाम व कुछ ग्रामीण लोकेशन के लिए कुछ दृश्यों पर मंथन हो रहा है, लेकिन अभी जगह फाइनल नहीं हुई है।

    ----------

    बाढ़ के दृश्य के लिए नहीं बनी बात

    'पति पत्नी और वो टू' में प्रयागराज की बाढ़ के दृश्य को भी लिया जाना था, लेकिन स्टार कास्ट की डेट न मिल पाने के कारण इसे टाल दिया गया। हालांकि दूसरा कारण यह बताया जा रहा है कि बाढ़ को कामेडी से जोड़कर दिखाया जाना था, इसलिए इसकी अनुमति ही नहीं मिल पायी है।

    -------------

    कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

    इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। इनमें "तनु वेड्स मनु", "मदारी", "अलीगढ़", "हुड़दंग", "रांझणा", "दम लगा के हईशा", "इश्केरिया", "ओमकारा", और "आलिंगन" शामिल हैं। "हुड़दंग" फिल्म की शूटिंग 2019 में प्रयागराज में की गई थी। "आलिंगन" फिल्म के कुछ दृश्य 2021 में माघ मेला, अरैल घाट, और खुसरोबाग में फिल्माए गए थे। "ओमकारा" फिल्म की शूटिंग सीता रसोई, भीटा, घूरपुर में हुई थी। "इश्केरिया" फिल्म का एक बड़ा हिस्सा भी प्रयागराज में फिल्माया गया था।

    --------

    रेलवे रहा है पसंदीदा जगह

    उत्तर मध्य रेलवे की कई लोकेशन पर इससे पहले भी शूटिंग हो चूकी है। विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' की शूटिंग आगरा सिटी स्टेशन और शहर के विभिन्न हिस्सों में हुई, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और संघर्ष के दृश्य दिखाए गए। अनिल कपूर की 'सुबेदार' की शूटिंग भी आगरा सिटी स्टेशन पर हुई, जहां एक्शन और ड्रामेटिक सीन फिल्माए गए। अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली' में चुनार के सोन नदी रेल पुल पर गीत और कामेडी सीन शूट किए गए। इसके अलावा, 'हार्ट ऑफ डार्कनेस' की शूटिंग भी प्रयागराज में हुई, जिसमें शहर की प्राकृतिक और शहरी पृष्ठभूमि का उपयोग हुआ।