Prayagraj Power Crisis : और परेशान करेगी अंडरग्राउंड एलटी लाइन, कुछ मुहल्ले के लोग झेलने को तैयार रहें
प्रयागराज के तेलियरगंज उपकेंद्र में महाकुंभ के दौरान बिछाई गई अंडरग्राउंड एलटी लाइन में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। पिछले दो दिनों से बिजली की आवाजाही बनी रहती है जिससे लोगों को परेशानी हुई। अवर अभियंता इंद्रेश कुमार के अनुसार कर्मचारी खराबी ठीक कर रहे हैं लेकिन बारिश से समस्या और बढ़ सकती है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। तेलियरगंज उपकेंद्र से संबंधित मुहल्लों में आने वाले दिनों में बिजली समस्या और गहरा सकती है। वजह यह है कि महाकुंभ के समय यहां बिछाई गई अंडरग्राउंड एलटी लाइन में लगातार गड़बड़ी आ रही है। रविवार को जहां अंडरग्राउंड एलटी लाइन में आई खराबी से घंटों बिजली गुल रही, वही सोमवार को भी बिजली की आवाजाही लगी रही। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रविवार देर रात बिजली की लुकाछिपी तो चलती ही रही, सोमवार सुबह से लेकर देर शाम तक यही स्थिति रही। लोग एक बार फिर तेलियरगंज उपकेंद्र पहुंचे थे। अवर अभियंता इंद्रेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी लगातार अंडरग्राउंड लाइन में जहां गड़बड़ी आ रही है, उसे ठीक कर रहे हैं। खराबी कई जगह आई है, जिस कारण आपूर्ति प्रभावित हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। हालांकि, बारिश मुसीबत बन सकती है।
विभागीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के लोग भी यही सोच रहे हैं कि बारिश होने पर जलभराव होगा और उससे अंडरग्राउंड केबल फिर खराब होगी, जिसका सीधा असर आपूर्ति पर पड़ेगा और बिजली गुल हो जाएगी। उपखंड अधिकारी तेलियरगंज शैलेंद्र सिंह ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। साथ ही अवर अभियंताओं के साथ वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में लगे हैं।
बता दें कि शनिवार रात अंडरग्राउंड एलटी लाइन में कई जगह गड़बड़ी आने से शार्टसर्किट हुआ था, जिस कारण 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर जल गए थे। करीब सात सौ घरों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। रविवार सुबह ट्राली ट्रांसफार्मर लगवाकर आपूर्ति चालू कराई गई, लेकिन अंडरग्राउंड लाइन में लगातार गड़बड़ी आती रही, जिस कारण दिनभर लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।