विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल, कही बड़ी बात
विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों के बाद विपक्ष 11 अगस्त को संसद से निर्वाचन आयोग तक मार्च करेगा। तिवारी ने आयोग से डेटा और स्पष्टीकरण देने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने ऑपरेशन

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। निर्वाचन आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों का मामला तूल पकड़ जा रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक लंबी लड़ाई की तैयारी में है। रविवार को राज्यसभा सांसद व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सिविल लाइन्स एलगिन रोड स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता की।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोमवार 11 अगस्त को पूरा विपक्ष संसद भवन से निर्वाचन आयोग तक मार्च करेगा। इसमें सभी सांसद शामिल होंगे, ये हमारा हक अधिकार है। भाजपा इसे रोकने की कोशिश न करे।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के पास जाकर हम कहेंगे ये पेपर, सबूत, तथ्य हैं, ये आप ही के हैं। अब हमें डाक्यूमेंट दें, डेटा उपलब्ध कराएं। अब आप हमें राहुल गांधी की बातों का जवाब दें। प्रमोद तिवारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के पास एक शानदान मौका होगा कि संपूर्ण विपक्ष के नेता उनके दरवाजे पर होंगे।
कहा कि निर्वाचन आयोग को चाहिए कि वह पूरा डेटा दे, स्पष्टीकरण दे। उन्होंने कहा कि ये जो कुहासा, अंधेरा, जो चोरी पकड़ी गई है उसका स्पष्टीकरण देना होगा। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन चाहे तो हर दल से दो या तीन सांसद को बुला ले और सबकुछ साफ कर दे। वहीं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर में हुए सीज फायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर प्रधामंत्री से हिम्मत दिखाकर सच बोलने की मांग की।
इस दौरान पूर्व विधायक विजय प्रकाश, मुकुंद तिवारी, हरिकेश त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी, हसीब अहमद, संजय तिवारी, मनोज पासी, राकेश पटेल, मोहम्मद हसीन, दीपचंद्र शर्मा, शकील अहमद सहित आदि कांग्रेस के नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।