Prayagraj : श्रद्धालुओं के दर्शन को बड़े हनुमान जी का पट खुला, मंदिर की सफाई के बाद प्रतिमा का अभिषेक व शृंगार
श्री हनुमान के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर घटने के बाद बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर के कपाट फिर से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर की सफाई के बाद हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। फिर फूलों आदि से शृंगार हुआ।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगा-यमुना का जलस्तर कम होने के बाद बांध स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर का कपाट भक्तों के दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया गया है। सप्ताह भर बाद गुरुवार की सुबह मंदिर की सफाई करने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक व शृंगार किया गया।
बांध स्थित बड़े (लेटे) हनुमान मंदिर से गंगा-यमुना नदियों का पानी निकलने के बाद मंदिर की पानी आदि से साफ-सफाई की गई। इसके बाद मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने गुरुवार को विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन करके आरती उतारी। इसके बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया।
इस वर्ष अब तक गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने पर इस वर्ष बड़े हनुमान जी ने दो बार महास्नान किया। पहले 15 जुलाई को महास्नान किया था। जलस्तर कम होने पर 17 जुलाई को पट खुल गया था, लेकिन 18 जुलाई को गंगा जी ने पुन: हनुमान जी को महास्नान करा दिया। इसके बाद मंदिर का पट बंद हो गया था।
हनुमान जी के शयन (जल) में रहने तक उनकी चल प्रतिमा (मूल प्रतिमा का स्वरूप) काे कारिडोर के बाहर कमरे में रखा गया। हनुमान जी के शयन करते तक चल प्रतिमा की पूजा की गई। भक्तों ने उन्हीं का दर्शन किया। जल स्तर कम होने पर मंदिर का पट पुन: खोला गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।