UP Panchayat Chunav: प्रयागराज के पौने दो लाख लोगों के बदल जाएंगे ब्लाक, परिसीमन से चाका व सहसों ब्लाक का होगा विस्तार
प्रयागराज में पंचायत चुनाव की तैयारी के साथ ही जिले के छह ब्लाकों का परिसीमन होगा। चाका और सहसों ब्लाक का विस्तार होगा। चाका में करछना और कौंधियारा के गांव जुड़ेंगे जिससे यह बड़ा हो जाएगा। सहसों ब्लाक का पुनर्गठन होगा जिसमें बहरिया और बहादुरपुर के गांव शामिल होंगे। इससे कई ग्राम पंचायतों की संख्या में बदलाव आएगा।

ज्ञानेंद्र सिंह, प्रयागराज। पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर परिसीमन की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई है। परिसीमन के तहत छह ब्लाक प्रभावित होंगे। इससे जिले के लगभग पौने दो लाख लोगों के ब्लाक बदल जाएंगे।
परिसीमन में जिले के सबसे छोटे ब्लाकों चाका और सहसों को बड़ा किया जाएगा। चाका ब्लाक में करछना और कौंधियारा के 14 गांवों को शामिल किया जाएगा। कमोवेश, सहसों विकास खंड का पुनर्गठन करके इसमें बहरिया व बहादुरपुर के 21 गांवों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
खास-खास
-45 ग्राम पंचायतें थीं पहले सहसों ब्लाक में, अब हो जाएंगी 66 ग्राम पंचायतें
-80 गांव रह जाएंगे अब बहरिया गांव में, बहादुरपुर ब्लाक में अब होंगे 53 गांव
21 से बढ़कर 36 गांव वाला हो जाएगा चाका ब्लाक
इससे अब शहर से सटा चाका ब्लाक 21 गांवों से बढ़कर 35 गांवों वाला हो जाएगा। दरअसल, चाका के ज्यादातर गांव नगर निगम प्रयागराज में सम्मिलित हो गए हैं। नगर निगम के चुनाव पहले परिसीमन के दौरान शहर से सटे गांवों को नगरीय सीमा में शामिल किया गया था। पहले चाका ब्लाक में 59 गांव थे। नगर निगम के विस्तार में इस ब्लाक के 38 गांव चले गए तो इसमें 21 गांव ही बचे थे। करछना इस समय कुल 80 गांव हैं जिसमें पांच गांवों के चाका में जाने से 75 बचेंगे। वहीं कौंधियारा ब्लाक में अभी 57 हैं, जिसमें से नौ गांव चाका में जाने से 48 गांव ही बचेंगे।
सहसों ब्लाक का परिसीमन दुरुस्त किया जाएगा
इसी तरह नवसृजित सहसों ब्लाक का वर्ष 2021 के चुनाव में हुए परिसीमन को अब दुरुस्त किया जा रहा है। उस समय परिसीमन के दौरान बहरिया ब्लाक के उन गांवों को भी सहसों ब्लाक में शामिल कर दिया गया था, जो बहरिया ब्लाक मुख्यालय के करीब हैं और सहसों ब्लाक मुख्यालय से दूर हैं, जिससे इन गांवों के लोगों को ब्लाक मुख्यालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। यह मुद्दा कई बार जनप्रतिनिधियों ने भी उठाया था। इन गांवों को अब फिर से बहरिया ब्लाक में शामिल किया जाएगा, जबकि बहरिया के उन गांवों को सहसों को दिया जाएगा जो बहरिया से दूर और सहसों ब्लाक मुख्यालय से पास में हैं।
सहसों में अब 66 ग्राम पंचायतें होंगी
सहसों ब्लाक के पुनर्गठन के चलते अब इसमें 66 ग्राम पंचायतें हो जाएंगी, जबकि अभी 45 पंचायतें ही थीं। पुनर्गठन के तहत सहसों के पहले 10 गांव बहरिया में जाएंगे, जबकि बहरिया के 14 गांव सहसों में जोड़े जाएंगे। इसी तरह बहादुरपुर ब्लाक के 17 गांव भी सहसों में जाएंगे, जिससे अब बहादुरपुर ब्लाक ममें 53 गांव ही बचेंगे।
क्या कहते हैं जिला विकास अधिकारी
जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा का कहना है कि चाका ब्लाक जनपद का सबसे छोटा ब्लाक था, जिसमें कौंधियारा व करछना ब्लाक 14 गांवों को शामिल कर बड़ा करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसी तरह सहसों ब्लाक के पुनर्गठन के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।