CAPF Recruitment 2025 : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की PET / PST परीक्षा 20 अगस्त से, वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड अपलोड करें
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भर्ती 2025 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 20 अगस्त से शुरू होगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने पहले ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कर ली है और परिणाम घोषित कर दिया है। सफल उम्मीदवार सीआरपीएफ की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NBC) में सिपाही भर्ती परीक्षा-2025 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं शारीरिक मानक परीक्षा (PST) का आयोजन 20 अगस्त से होगा। इसको लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नोटिस जारी कर दिया है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) का आयोजन चार से 25 फरवरी 2025 तक किया गया था। इसमें कुल 25,21,839 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम 17 जून को जारी किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी PET और PST के लिए शार्टलिस्ट किया गया। एसएससी की वेबसाइट पर ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया के इस चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं मानकों की जांच होगी। सफल अभ्यर्थियों को लिखित और मेडिकल परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।