Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGRS Ranking : प्रयागराज आइजीआरएस रैंकिंग में फिर अंतिम पायदान पर, आखिर क्या है इसका कारण... आइए जानते हैं

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:15 PM (IST)

    IGRS Ranking में प्रयागराज जिले को फिर 75वां स्थान मिला है। शिकायतकर्ताओं से बातचीत न करने और असंतोषजनक फीडबैक के कारण जिले की रैंकिंग गिरी है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने लापरवाह अफसरों को अंतिम चेतावनी दी है और कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। बलरामपुर और श्रावस्ती संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

    Hero Image
    IGRS Ranking में प्रयागराज फिसड्डी साबित हुआ है, अंतिम पायदान आ गया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। IGRS RankingI में प्रयागराज फिर फिसड्डी साबित हुआ। यानी जनपद अंतिम पायदान 75वें नंबर पर आ गया है। इसके पहले अप्रैल, मई और जून में भी जनपद 75वें स्थान पर था। हां, जुलाई में अवश्य ही थोड़ा सा सुधार हुआ था, तब जनपद की रैंकिंग 74वें नंबर पर थी। इसके पहले पिछले वर्ष नवंबर में 66वां स्थान था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जिस मोबाइल के लिए स्वजन ने डांटा, उसी की लोकेशन से कौशांबी पुलिस ने 10 वर्षीय बालक को खोज निकाला, भूसे के ढेर में छिपा था

    खराब रैंकिंग की वजह भी जान लें

    जनपद की रैंकिंग खराब होने की सबसे बड़ी वजह दो बिंदुओं शिकायतकर्ताओं से वार्ता न करने तथा संतुष्ट फीडबैक संतोषजनक नहीं होना है। शिकायतकर्ताओं से वार्ता का कुल 10 नंबर है, जिसमें प्रयागराज को मात्र दो नंबर मिले हैं। पिछली बार भी दो नंबर ही मिले थे।

    यह भी पढ़ें- Puja Special Train : प्रयागराज के रास्ते जबलपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा विशेष ट्रेन, त्योहार पर यात्रियों को राहत

    शिकायतकर्ताओं से बिना बात किए लगा दी जाती है रिपोर्ट

    IGRS Ranking दरअसल, ज्यादातर प्रकरणों में शिकायतकर्ताओं से बिना बात किए ही रिपोर्ट लगा दी जाती है और जब इसका सत्यापन होता है तो सच्चाई सामने आ जाती है। इसी तरह संतुष्ट फीडबैक का कुल 30 नंबर है जिसमें जिले को पांच नंबर मिला है, जो पिछले माह मात्र तीन नंबर ही था। इस बार दो नंबर बढ़े हैं लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- RRB Level One भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि का शेड्यूल जारी, परीक्षा के 10 दिन पूर्व पता चलेगा आपकी परीक्षा कहां होगी

    बलरामपुर व श्रावस्ती हैं रैंकिंग में अव्वल

    सभी बिंदुओं का कुल 140 नंबर है। इसमें प्रयागराज को 105 अंक मिले हैं। वहीं संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आने वाले बलरामपुर व श्रावस्ती को 140 नंबर में से 137 मिले हैं। रैंकिंग में 134 अंक के साथ शाहजहांपुर दूसरे, 132 अंक के साथ हमीरपुर तीसरे तथा 130 अंक के साथ पीलीभीत चौथे स्थान पर है। सोनभद्र पांचवें स्थान पर है। शीर्ष 10 जिलों में बरेली, अमेठी, हाथरस, औरैया और चंदौली शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत, बेटी को स्कूल से लाते समय लेप्रोसी चौराहे पर घटना

    डीएम ने लापरवाह अफसरों को दी अंतिम चेतावनी

    IGRS Ranking जारी होने के बाद ही डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लापरवाही बरतने वालों को अंतिम चेतावनी दी। निर्देश दिए कि कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। खासतौर पर आइजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। आइजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण के लिए एडीएम सिटी नोडल अधिकारी व एसीएम प्रथम को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की पूरी टीम लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें- बुधरानी के शव का 'तमाशा' बनाने वाले मायके पक्ष के तीन लोगों पर मुकदमा, कौशांबी में बाइक से शव ले जाने का वायरल था वीडियो