अतीक गैंग को कमजोर करने वाले इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, चुनाव के बाद आए थे प्रयागराज… फिर भेजे गए लखनऊ तो होने लगी चर्चा
माफिया अतीक के गुर्गे का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर राजेश मौर्य का फिर से लखनऊ ट्रांसफर हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले उनका स्थानांतरण हुआ था जिसके बाद वे प्रयागराज लौटे थे। करेली थाना में तैनाती के बाद उन्हें बारा थाना भेजा गया था जहाँ से उनका तबादला लखनऊ कर दिया गया। उनके इस अचानक तबादले को लेकर विभाग में कई तरह की चर्चा हो रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दिनदहाड़े माफिया अतीक के गुर्गे को एनकाउंटर में ढेर करने और फिर कानूनी हंटर चलाते हुए गैंग को कमजोर करने वाले तेज तर्रार इंस्पेक्टर राजेश मौर्य का फिर से लखनऊ कमिश्नरेट में ट्रांसफर हो गया है।
2024 में लोकसभा चुनाव से पहले इनका स्थानांतरण लखनऊ हो गया। चुनाव के कुछ महीने बाद राजेश पुन: प्रयागराज आ गए। करेली थाना में तैनाती मिली। इसके बाद 25 जून को बारा थाना भेजे गए।
वहां से उनका स्थानांतरण लखनऊ कर दिया गया। अचानक हुए इस तबादले को लेकर विभाग में कई तरह की चर्चा है, लेकिन कोई साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रहा है।
मूलरूप से बलिया के रहने वाले राजेश मौर्या वर्ष 2023 में धूमनगंज थाना के प्रभारी थे। उसी दौरान जयंतीपुर में दिनदहाड़े विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की गोली, बम मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना प्रदेशभर में सुर्खी बनी थी।
वारदात में शामिल अतीक के गुर्गे मो. अरबाज को इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने उमेश पाल के घर से करीब एक किलोमीटर दूर ही दिनदहाड़े एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इसके बाद उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले शूटर उस्मान चौधरी को यमुनानगर क्षेत्र मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था।
इस एनकाउंटर में भी उनकी अहम भूमिका रही। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट राजेश मौर्य ने अतीक गैंग के कई सदस्यों को असलहे के साथ गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भिजवाया था।
अतीक-अशरफ के हत्यारोपितों की तत्काल गिरफ्तारी
15 अप्रैल 2023 की रात मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में पुलिस अभिरक्षा के दौरान माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के वक्त वहां मौजूद रहे राजेश मौर्या ने टीम के साथ हत्यारोपित लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को घेरकर तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उनके कब्जे से जिगाना पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद किए थे।
कई थानों की संभाल चुके हैं कमान
इंस्पेक्टर राजेश मौर्या प्रयागराज जिले में कई थाने की कमान संभाल चुके हैं। धूमनगंज के बाद उन्हें करेली थाने का चार्ज मिला था। करीब 25 दिन पहले करेली से यमुनानगर के बारे थाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
इससे पहले वह मुट्ठीगंज, खीरी थाने की कमान संभाल चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राजेश मौर्या का लखनऊ तबादला किया गया था। फिर वहां से रायबरेली जिले में ट्रांसफर हुआ था।
वहां से प्रयागराज आने के बाद करेली थाने का प्रभारी बनाया गया था। यहां अतीक के साढ़ू समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के उपरांत बारा थाने में तैनाती दी गई थी। अब वहां से फिर से लखनऊ कमिश्नरेट में ट्रांसफर हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।