Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Under-19 Cricket Team : 14 वर्ष का वनवास खत्म, इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्रयागराज के किशन का चयन

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:14 PM (IST)

    प्रयागराज के युवा तेज गेंदबाज किशन सिंह का आस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। वह अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। नैनी डीपीएस कालेज में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षु किशन सिंह नैनी के रहने वाले हैं। किशन के चयन पर उनके माता-पिता और कोच उन्हें भारतीय टीम में खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं।

    Hero Image
    आस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित प्रयागराज के युवा तेज गेंदबाज किशन सिंह।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। 14 वर्ष का वनवास खत्म हुआ। आस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में शहर के युवा तेज गेंदबाज किशन सिंह अपनी धार दिखाएंगे। वर्ष 2011 में प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) के राइट हैंड विकेट कीपर बल्लेबाज जाहिद अली भारतीय टीम में शामिल हुए थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 विश्वकप खेला था। अब वर्ष 2025 में यानी 14 साल बाद प्रयागराज के बायें हाथ के गेंदबाज किशन सिंह को भारतीय टीम में जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनी डीपीएस कालेज में चल रही आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षु किशन सिंह नैनी के रहने वाले हैं। यूपी अंडर 16 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वर्तमान में वह यूपी अंडर 19 टीम से खेल रहे हैं। वर्ष 2024 में यूपी लीग के दौरान लखनऊ फाल्कंस की ओर से खेलते हुए किशन ने अपना दमखम दिखाया था। जबकि, वह आइपीएल में बीते दो साल से गुजरात टाइटंस के नेट बालर की भूमिका भी निभा रहे हैं।

    पूर्व क्रिकेट आशीष नेहरा की गहन निगरानी में फल-फूल रहे किशन प्रारंभिक गेंदबाज हैं। नई गेंद से वह बेहद घातक गेंदबाजी करते हैं। इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों में एक समान क्षमता होने के कारण वह काफी चर्चा में रहे। झारखंड से मैच के दौरान उन्होंने आठ ओवर में चार विकेट चटकाए थे, इसके बाद से वह लगातार बीसीसीआइ की नजर थे। बीते एक साल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें अब अंडर 19 टीम में जगह मिली है।

    भारतीय टीम का आस्ट्रेलियाई दौरा 21 सितंबर से सात अक्टूबर तक चलेगा। आयुष महात्रे के नेतृत्व में 17 सदस्यीय टीम की घोषणा गुरुवार को हुई। इस टीम में आइपीएल के सनसनीखेज बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। नैनी निवासी सुशील कुमार एवं रीना सिंह के पुत्र बायें हाथ के तेज गेंदबाज किशन कुमार ने अपने क्रिकेट कैरियर के प्रारंभ से ही एएनसीए के प्रशिक्षु हैं।

    किशन अभी नोयडा में चल रहे इंडिया अंडर-19 टीम के हाई परफारमेंस कैंप में भाग ले रहे हैं। इससे पहले वह बेंगलुरू में सेंटर आफ एक्सीलेंस के कैंप में भी शामिल थे। किशन के चयन पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष सोनू सिंह, प्रधानाचार्या सुजाता सिंह, मुख्य प्रशिक्षक एनएस नेगी, स्वाति सिंह, यशवर्धन उचहारिया, मोहसिन अली, शिवराम पटेल, श्याम पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

    पिता अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह व उनकी मां रीना सिंह के साथ बहन ने किशन के इंडिया टीम में चयन होने पर खुशी व्यक्त की। कहा कि यह गर्व का दिन है, हम सब बहुत खुश हैं। यह सपने पूरे होने जैसा है। हम सब को भरोसा है कि किशन जल्द भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे।

    खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया

    यह शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। पूरे प्रयागराज को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। मेरी बहुत शुभकामनाएं है कि किशन देश के लिए खेलें।

    शिवाकांत शुक्ला, बीसीसीआई रेफरी व पूर्व क्रिकेटर

    बहुत ही होनहार है किशन और उसका चयन होना यह बता रहा है कि क्रिकेट में फिर से प्रयागराज वापसी कर रहा है। एसीए के लिए भी गौरव का पल है। बहुत बधाई, जल्द देश के लिए किशन खेलें।

    आरपी भटनागर, निदेशक, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन

    बीमार होने पर भी प्रैक्टिस नहीं छोड़ते किशन

    किशन क्रिकेट के प्रति इतना समर्पित है कि बीमार होने पर भी वह प्रैक्टिस के लिए जरूर आता है। यह बात बताते हुए किशन की कोच स्वाती सिंह कहती है कि उसकी फिटनेस का लेवल बहुत ऊंचा जो उसे सबसे अलग बनाता है। हम सब को भरोसा था कि उसका चयन होगा। कई इंजरी के बाद उसने वापसी की है। हमारे लिए, पूरे एकेडमी के लिए बहुत बड़ी बात है। जो बच्चे मेहनत कर रहे हैं, उनकी मेहनत रंग लाएगी जरूरी। स्किल के साथ फिटनेस पर ध्यान जरूर दें। किशन को गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी पसंद है और उसकी क्लास अच्छी है। लीग मैचों में उसने बहुत अच्छे प्रदर्शन किए और यूपी टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन का उपहार उसे मिला है। वह आस्ट्रेलिया में बहुत अच्छी गेंदबाजी करेगा और हम सब की शुभकामनाएं हैं वह देश के लिए खेले।

    अंडर 19 में प्रयागराज के 14 वें क्रिकेटर बने किशन

    सलीम अहमद वर्ष 1985- 86 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय अंडर 19 टीम में खेले। यह प्रयागराज पहले खिलाड़ी थे जिन्हें टीम में जगह मिली थी। आशीष विस्टन जैदी, रामबाबू पाल, सतीष केसरवानी, मो. सैफ, ज्ञानेंद्र पांडेय ने 1990 में पाकिस्तान के विरुद्ध एकसाथ भारतीय अंडर-19 टीम में हिस्सा लिया था। इसके बाद मो. कैफ ने 1999 में भारतीय अंडर 19 टीम में जगह बनाई और विश्व कप भी खेला। प्रयागराज से अंडर 19 में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज शलभ श्रीवास्तव, शिवाकांत शुक्ला, ताहिर अब्बास, अली मुर्तजा, अंकित तिवारी, और जाहिद शामिल रहे।

    मो. कैफ व जाहिद ने किया था प्रतिनिधित्व

    इसमें दो क्रिकेटरों मो. कैफ और जहिद अली ने अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें शिवाकांत शुक्ला के साथ अंबाती रायडू, इरफान पठान, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे क्रिकेट थे। जबकि अंकित तिवारी ने विराट कोहली बैच के साथ अंडर 19 खेला। अब इस सूची में किशन सिंह का भी नाम जुट गया है। इसके अलावा महिला वर्ग में प्रयागराज की फलक नाज 2023 में महिला अंडर 19 में शामिल रही। भारतीय टीम ने पहली बार आयोजित इस विश्वकप को जीत लिया था।

    आलराउंडर बनने के हैं सारे गुण

    स्थानीय स्तर पर लीग मैच में भी किशन ने बेहर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 115 मैचों में 139 विकेट चटकाते हुए 866 रन भी बनाएं है। किशन में आलराउंडर बनने के सारे गुण मौजूद हैं और अपनी बल्लेबाजी पर भी वह खासा ध्यान देते हैं। हालांकि आशीष नेहरा की सलाह पर उनका अधिकतम फोकस गेंदबाजी पर ही रहता है। आशीष नेहरा, किशन के घर भी जा चुके हैं। जबकि किशन उनके ही सरंक्षण में खुद को पका रहे हैं।किशन आइपीएल की नीलामी में भी शामिल होंगे और बहुत संभावना है कि वह किसी ने किसी टीम में खेलते नजर आएं।

    comedy show banner
    comedy show banner