प्रयागराज में बिजली के टावर पर चढ़ गया युवक, बोला- मुझे कुछ होगा तो इसकी जिम्मेदार होगी पुलिस..., वजह थी यह
प्रयागराज के गंगापार स्थित मऊआइमा के एक गांव में युवक हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गया और ड्रामा करने लगा। सराय ख्वाजा गांव के अब्दुल रहीम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी गाय को पड़ोसियों ने जहर देकर मार डाला और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा।

संसू, जागरण, मऊआइमा (प्रयागराज)। बालीवुड की फिल्म शोले क्या बनी मानो अपनी बात मनवाने का या फिर किसी पर इल्जाम लगाने का लोगों ने माध्यम ही बना लिया है। शोले में तो धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़े थे, इस बार प्रयागराज में बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
मऊआइमा के कटभर परवेजप गांव का मामला
प्रयागराज में गंगापार स्थित मऊआइमा के कटभर परवेजपुर गांव में गुरुवार को एक युवक ने बिजली के टावर पर चढ़कर ड्रामा किया। यह देख वहां कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार युवक को समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा।
यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में तेंदुआ की दहशत, काफी प्रयास के बाद भी वन विभाग नहीं पकड़ सका, ग्रामीणों ने DM से लगाई मदद की गुहार
पड़ोसी पर गाय को जहर देकर मारने का लगाया आरोप
सराय ख्वाजा गांव निवासी अब्दुल रहीम पुत्र अब्दुल हामिद कटभर परवेजपुर गांव से गुजरे हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ कर पुलिस के ऊपर आरोप लगाया। कहा कि मेरी गाय को पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने जहर देकर मार डाला। पुलिस को तहरीर दी लेकिन कारवाही नहीं हुई। इसलिए टावर पर चढ़ गया हूं। कुछ होता है तो पुलिस जिम्मेदार होगी।
थानाध्यक्ष बोले- किसी के बहकावे में आकर किया ड्रामा
इस संबंध में मऊआइमा के थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व युवक ने गाय की मौत की सूचना दी थी। बताया था कि पड़ोसियों से विवाद है, इसी को लेकर जहर देकर गाय को मार डाला गया। गाय का पोस्टमार्टम कराया गया तो मौत की वजह सामान्य थी। किसी के बहकावे में आकर युवक ने ड्रामा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।