प्रयागराज में लापता किशोरी नैनी से बरामद, शहर के वन स्टाप सेंटर से रहस्यमय तरीके से हो गई थी गायब
प्रयागराज के शाहगंज स्थित वन स्टॉप सेंटर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने नैनी से बरामद कर लिया है। कौंधियारा क्षेत्र की रहने वाली यह किशोरी 22 अक्टूबर को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर किशोरी को कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला और उसे वापस वन स्टॉप सेंटर में दाखिल करा दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस सेंटर में महिलाओं और लड़कियों को कई प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है।

प्रयागराज शहर के वन स्टाप सेंटर से लापता किशोरी को पुलिस ने नैनी से बरामद किया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के शाहगंज क्षेत्र में संचालित वन स्टाप सेंटर से शुक्रवार शाम रहस्यमय ढंग से लापता किशोरी को पुलिस ने रविवार की सुबह नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास बरामद कर लिया। किशोरी अपने घर कौंधियारा जा रही थी, तभी वह पुलिस को मिल गई। इस घटना ने वन स्टाप सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।
कौंधियारा क्षेत्र की रहने वाली है किशोरी
किशोरी कौंधियारा क्षेत्र की रहने वाली है। 22 अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गई थी। स्वजन ने कौंधियारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे ढूंढकर वन स्टाप सेंटर भेज दिया था। यह सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित है, जहां महिलाओं और लड़कियों को चिकित्सा, कानूनी सहायता, परामर्श और पुलिस सहायता जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है।
मेडिकल जांच व बयान के लिए सेंटर में रखा गया था
किशोरी को मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान के लिए सेंटर में रखा गया था। हालांकि शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे वह सेंटर से अचानक गायब हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह किशोरी को नैनी के लेप्रोसी चौराहे पर देखा गया। वह लोगों से अपने घर का रास्ता पूछ रही थी। पुलिस उसे लेकर फिर से वन स्टाप सेंटर आई।
सीसीटीवी फुटेज आदि माघ्यमों से किशोरी की हुई तलाश
एसीपी रवि गुप्ता ने बताया कि किशोरी अपने घर जाने के लिए सेंटर से निकल गई थी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से उसकी तलाश की गई, जिसमें उसे लेप्रोसी चौराहे की ओर जाते देखा गया। फिलहाल, कौंधियारा पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं। प्रयागराज से कौंधियारा की दूरी करीब 37 किलोमीटर है। अगर किशोरी पैदल भी जा रही थी, तो उसे शनिवार तक घर पहुंच जाना चाहिए था।
शुक्रवार रात व शनिवार दिन कहां बितया?
शुक्रवार की रात और शनिवार का पूरा दिन उसने कहां बिताया? क्या वह किसी के साथ थी? ये सवाल जांच का विषय बने हुए हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि किशोरी को पुलिस सुरक्षित वन स्टाप सेंटर में दाखिल कराया गया है। सेंटर के कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।