Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: भाई की मौत पर चाची ने मनाई थी खुशी, इसलिए कर दी चचेरे भाई की हत्या, नैनी का मामला

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:03 AM (IST)

    प्रयागराज के नैनी में शरद भारतीया नामक 12 वर्षीय लड़के की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। चचेरे भाई आदित्य ने चाची के ताने मारने से आहत होकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आदित्य ने शरद को मेहंदी लेने जाते समय अगवा कर गला घोंटकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त साइकिल व कपड़ा बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    भाई की मौत पर चाची ने मनाई थी खुशी, इसलिए कर दी चचेरे भाई की हत्या, नैनी का मामला

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नैनी के महेवा में 12 वर्षीय शरद भारतीया की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई आदित्य भारतीया ने की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का राजफाश किया। 

    महेवा नई बस्ती निवासी अभियुक्त आदित्य ने कहा कि अप्रैल 2024 में उसके चाचा प्रहलाद की सड़क हादसे में मौत हुई थी। उसके बाद भाई अभिराज ने फंदे पर लटककर जान दी थी। 

    इन दोनों ही घटनाओं पर उसकी चाची मीना देवी (शरद की मां) ने खुशी मनाई थी। इसके साथ ही वह अक्सर ताना मारती थी। इसी से आहत होकर उसने चाची मीना देवी को दु:ख पहुंचाने और उसके बेटे की हत्या की योजना बनाई थी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कपड़ा और साइकिल बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीसीपी यमुनानगर जंग बहादुर यादव, एसीपी करछना ने पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार दोपहर अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि 22 अगस्त 2025 की शाम महेवा निवासी मोहनलाल का बेटा शरद भारतीया अपनी मां के लिए मेंहदी लेने के लिए दुकान पर गया था, मगर उसके बाद नहीं लौटा। अगले दिन उसकी लाश मिली थी। 

    पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त आदित्य की गिरफ्तारी की गई। 

    पूछताछ में उसने बताया कि उसका चचेरा भाई शरद जब दुकान पर जा रहा था, तभी उसने पतंग लाने के बहाने गली में ले गया। इसके बाद अपनी साइकिल पर बैठाकर शरद को गुलाब की खेती वाले स्थल की तरफ ले जाकर कपड़े से गला कसकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपने घर आया और कपड़े बदलकर रिश्तेदार के यहां चला गया था।