Power Cut: यूपी के इस शहर में शार्ट सर्किट संग उड़ते रहे फ्यूज और जंपर, आधे शहर की बिजली गुल
प्रयागराज में बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। शहर के कई इलाकों में फ्यूज और जम्पर उड़ने से अंधेरा छा गया। दारागंज में ट्रांसफार्मर खराब होने से पूरी रात बिजली गुल रही जिससे लोगों को पानी की समस्या भी हुई। कानपुर रोड और रामबाग में जर्जर तार बदलने के कारण 18 से 24 जून तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पहले भीषण गर्मी में बिजली ट्रिपिंग और अब रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आपूर्ति पर ब्रेक लगा दिया है। सोमवार देर रात हुई बारिश से आधे शहर में अंधेरा पसर गया। शार्ट सर्किट से फ्यूज व जंपर उड़ते रहे। कई जगह एबीसी केबल में भी गड़बड़ी आ गई। इससे घंटों बिजली आपूर्ति बंद रही और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लूकरगंज मुहल्ले में सोमवार देर रात बारिश के दौरान फ्यूज उड़ गया। करीब एक घंटे बाद कर्मचारी पहुंचे और मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल की, लेकिन दस मिनट बाद फ्यूज फिर उड़ गया। हीवेट रोड पर जंपर उड़ने से एक घंटे से अधिक समय तक 100 से अधिक घरों में अंधेरा छा गया।
यहां गड़बड़ी दूर की जाती, इसके पहले चमेली बाई धर्मशाला के बाद फ्यूज उड़ने से दर्जनों घरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। दारागंज मुहल्ले के बक्शी पुलिस चौकी व नागवासुकि के पास लगे ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आने से सोमवार देर रात गुल हुई बिजली मंगलवार सुबह करीब आठ बजे चालू हुई। रातभर बिजली संकट से जूझे लोग सुबह पेयजल को लेकर भी परेशान हुए।
बक्शी बांध, कच्ची सड़क मुहल्ले में भी लाइन में खराबी आने से करीब दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। नेवादा, ऊंचवागढ़ी, गढ़ीसराय, अटाला, शीशमहल, मालवीय नगर, बलुआघाट, सैनिक कालोनी, कसारी-मसारी समेत अन्य मुहल्ले में फ्यूज व जंपर उड़ने से एक से डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
आज से सात दिन प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति
आरडीएसएस व बिजनेस प्लान के तहत कानपुर रोड उपकेंद्र से बुद्ध विहार कालोनी में होने वाली बिजली आपूर्ति 18 से 24 जून तक प्रभावित रहेगी। यहां जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य होगा। उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह दस से शाम छह बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी प्रकार रामबाग उपखंड के अवर अभियंता रितेश दिवाकर ने बताया कि जर्जर तार व पोल बदलने के लिए बाई का बाग मुहल्ले में 18 जून को सुबह दस से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कर्मचारियों को समय से पहले कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।