RRB Level One भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि का शेड्यूल जारी, परीक्षा के 10 दिन पूर्व पता चलेगा आपकी परीक्षा कहां होगी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)ने लेवल-वन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। 17 नवंबर से दिसंबर 2025 तक चलने वाली इस परीक्षा में ट्रैक मेंटेनर गैंगमैन समेत 32438 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा से 10 दिन पहले शहर की जानकारी मिलेगी और ई-काल लेटर चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज । रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2024 के तहत लेवल-वन पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का अस्थायी शेड्यूल जारी किया है। इसमें ट्रैक मेंटेनर, गैंगमैन, खलासी, पोर्टर, हेल्पर, प्वाइंट्समैन जैसे पद शामिल हैं। कुल 32,438 पद पर भर्ती होनी है।
परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जबकि ई-काल लेटर चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को मूल आधार कार्ड या ई-आधार लाना अनिवार्य होगा, और आधार को यूआइडीएआइ सिस्टम में अनलाक रखना होगा।
यह परीक्षा 17 नवंबर से दिसंबर 2025 के अंत तक आयोजित होगी। CBT में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, जिसका कुल स्कोर 100 अंक होगा। परीक्षा में चार खंड होंगे, इसमें सामान्य विज्ञान (25 प्रश्न, 25 अंक), गणित (25 प्रश्न, 25 अंक), सामान्य बुद्धि और तर्क (30 प्रश्न, 30 अंक), और सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स (20 प्रश्न, 20 अंक)।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 40 प्रतिशत, ओबीसी और एससी के लिए 30 प्रतिशत, और एसटी के लिए 25 प्रतिशत हैं।
RRB के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने बताया कि चयन पूरी तरह मेरिट और सीबीटी पर आधारित होगा। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in देखनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।