Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather News : सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना, अगले पांच दिनों तक उमस से रहेगी राहत

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:47 PM (IST)

    प्रयागराज में उमस भरी गर्मी के बाद हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। किसानों के लिए यह बारिश धान की फसल के लिए अमृत के समान है क्योंकि सूखे खेतों को पानी मिला है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 28 अगस्त तक बनी रहेगी बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी हुई है।

    Hero Image
    प्रयागराज में बारिश से उमसभरी गर्मी से राहत मिली है, धान की फसल को फायदा होगा।

    प्रयागराज। इन दिनों उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। कई दिन से आसमान पर बादल तो छा रहे थे, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। हालांकि शनिवार सुबह से घने बादल रिमझिम बरसने लगे। दोपहर बाद तक रुक-रुककर बारिश होती रही, कभी झमाझम तो कभी रिमझिम। इससे मौसम सुहावना हो गया और उमस से राहत मिली। किसानों की मानें तो धान की खेती के लिए यह बारिश अमृत के समान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों से सूर्य की तल्ख किरणें परेशान कर रही थीं। हालांकि बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी थी लेकिन बारिश किए बिना ही लौट जा रहे थे। इससे उमस का साम्राज्य कायम था। शनिवार सुबह नींद से जागे लोगों को रिमझिम फुहार नजर आई तो चेहरे खिल उठे। 

    प्रयागराज में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम पारा 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम बारिश होगी। आइएमडी के अनुसार यह स्थिति 28 अगस्त तक रहेगी। इससे उमस का लोगों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

    आसमान में बादल और बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक होगी। पानी की कमी से फसलें सूख रही थीं और किसानों को सिंचाई के लिए डीजल और बिजली पर अधिक खर्च करना पड़ रहा था। इस बारिश ने किसानों के सूखे चेहरों पर फिर से मुस्कान ला दी है और फसल की पैदावार में सुधार होने की उम्मीद है। 

    दूसरी ओर बारिश से शहर के कई इलाकों के लोगों को जलभराव की समस्या से भी परेशान होना पड़ा। सड़कों और गलियों में फिसलन से राहगीरों और दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।