Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की भिड़ंत में किशोर समेत दो की मौत व दो गंभीर, प्रतापगढ़ मार्ग पर लगा जाम

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 06 Nov 2025 06:26 PM (IST)

    प्रयागराज के सोरांव में दो बाइकों की टक्कर में एक छात्र सहित दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसा तिली का पूरा गांव के पास हुआ, जिससे मार्ग पर जाम लग गया। मृतकों में एक कक्षा आठ का छात्र था जो अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image

    सोरांव स्थित इस्माइलपुर तालुके अब्दालपुर गांव में वेसुध पड़ी हिमांशु शुक्ला की मां रंजना शुक्ला। जागरण 

    संवाद सूत्र, सोरांव (प्रयागराज)। गंगापार के सोरांव के नहर ददौली स्थित तिली का पूरा गांव के समीप गुरुवार सुबह बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें कक्षा आठ के एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सोरांव पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ निवासी शिवांशु मामा के घर रहता था  

    प्रतापगढ़ जनपद के पुरैली गांव निवासी 16 वर्षीय शिवांशु पुत्र शेषमणि शुक्ला अपने मामा सुरेंद्र शुक्ला निवासी इस्माइलपुर तालुके अब्दालपुर सोरांव के यहां पिछले वर्ष जुलाई से रहता था। यहीं रहकर वह पढ़ाई कर रहा था। इस समय वह कक्षा आठ में था।

    shivanshu

    तिली का पूरा गांव के समीप हादसा  

    गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे वह अपने दोस्त तस्लीम निवासी गौरियांन इस्माइलपुर के साथ बाइक से नहर ददौली जा रहा था। जैसे ही दोनों तिली का पूरा गांव के समीप पहुंचे सामने से आ रहे बाइक से टकरा गए। दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी थी कि भिड़ंत के बाद सभी इधर-उधर गिर गए। तस्लीम, शिवांशु के साथ ही दूसरे बाइक सवार 35 वर्षीय राममिलन निवासी पिपरी शेखपुर सरायभारत, सोरांव व रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गए।

    शिवांशु व राममिलन की हुई मौत 

    आसपास के लोग सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव ले गए, जहां डाक्टरों ने शिवांशु व राममिलन को मृत घोषित कर दिया। जबकि तस्लीम व रामखेलावन को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। खबर पाकर सोरांव पुलिस के साथ ही मृतकों व घायलों के स्वजन अस्पताल पहुंचे।

    बहन के घर से लौट रहा था राम मिलन

    शिवांशु के ननिहाल के लोगों ने बताया कि उसके पिता शेषमणि शुक्ला गुड़गांव में कारपेंटर का काम करते हैं। वह घर का इकलौता था। उससे छोटी एक बहन है। वहीं, राममिलन के घरवालों ने बताया कि सुबह वह अपने रिश्तेदार राम खेलावन के साथ अचकवापुर गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर गया था। वहां से वापस लौटते समय हादसा हुआ।

    यह भी पढ़ें- चिट्स फंड का लेखाकार और संविदाकर्मी घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, प्रयागराज एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- इंटरनेट मीडिया के रीलबाज पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं, CM के निर्देश के बाद प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने उठाया सख्त कदम