Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    किसान भाई सावधान रहें... प्रयागराज में नकली खाद की हो रही बिक्री, नमक-बालू मिलाकर बना रहे, पिछले दिनों जब्त की गई थी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:57 PM (IST)

    प्रयागराज में नकली खाद की बिक्री की जा रही है। बाजार से खरीदते समय किसानों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सरकारी केंद्रों पर खाद की कमी और प्राइवेट दुकानों पर नकली खाद की अधिक कीमत से किसानों को नुकसान हो रहा है। पिछले दिनों छापेमारी में खीरी और कोरांव में नकली खाद पकड़ी गई थी।

    Hero Image
    प्रयागराज में मिलावटी खाद की बिक्री का राजफाश हो चुका है, ऐसे में किसान असली-नकली की पहचान कर ही खरीदें।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। किसान भाई सजग रहें, क्योंकि हो सकता है कि आप दुकान से जिस खाद को खरीदकर खेतों में डालते हैं, वह कहीं नकली तो नहीं। अगर नकली हुई तो आपकी मेहनत की कमाई दांव पर लग सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयगराज जनपद में नकली खाद की बिक्री तेजी से की जा रही है। पिछले दिनों ऐसा ही मामला सामने आया था तो गोदाम और दुकान से अधिकारियों ने नकली खाद को जब्त किया था। इसलिए किसान बाजार से खाद खरीदते समय सतर्कता बरतें। असली और नकली की पहचान करने के बाद ही इसे खरीदें।

    जनपद में नकली खाद की बिक्री से किसान हैरान-परेशान हैं। एक तो सरकारी बिक्री केंद्रों पर खाद की अनुपलब्धता और प्राइवेट दुकानों पर महंगे दामों पर नकली खाद खरीदने की मजबूरी से किसानों की कमर टूटती जा रही है। नकली खाद की बिक्री की शिकायतें मिलने पर पिछले दिनों छापेमारी की गई थी। खीरी व कोरांव स्थित आशू खाद भंडार की दुकान व गोदाम में नकली खाद पकड़ी गई थी।

    जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने बताया कि नमक और बालू में केमिकल मिलाकर नकली खाद बनाई गई थी। इस मामले में खीरी व कोरांव स्थित खाद भंडार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि इस दुकान के गोदाम के तीन कमरों में यूरिया, जिंक सल्फेट, एनपीके, एमओपी व सल्फर भंडारित पाए गए।

    चंबल फर्टिलाइजर्स एमओपी की बोरी में भरी हुई खाद नकली पाई गई। इसमें नमक और बालू मिलाकर एमओपी जैसी खाद बनाकर पैक किया गया था। मौके पर इस नकली एमओपी खाद की कुल 250 बोरी पकड़ी गई। नकली खाद चंबल फर्टिलाइजर्स की बोरियों के अतिरिक्त रिलायंस पालीप्रोफीलीन होमो पालीमर की 240 बोरियों में भी भरा हुआ पाया गया।

    गोदाम पर चंबल फर्टिलाइजर्स की खाद की 300 नई प्रिंटेड बोरी भी पाई गई जो कि नकली खाद भरने के लिए रखी गई थी। इसके अतिरिक्त स्टाक के अनुसार प्रदर्शित मात्रा के अनुसार लगभग 4000 बोरी यूरिया कम पाई गई।

    इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सभी स्टाक का नमूना लिया गया और स्टाक सहित गोदाम को सीज कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी।