तांत्रिक के कहने पर चचेरे बाबा ने किए थे पाेते के 10 टुकड़े, प्रयागराज में दिल दहलाने वाली घटना
प्रयागराज में एक दादा ने जादू-टोने के शक में अपने पोते की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी सरन सिंह ने पोते पीयूष का अपहरण कर उसे बेहोश किया और फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए। पारिवारिक कलह और तांत्रिक के प्रभाव में आकर उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। चचेरा बाबा सरन सिंह...जो कभी अपने पोते पीयूष उर्फ यश को बड़े प्यार से चाकलेट और बिस्किट खिलाता था, उसी ने तांत्रिक के कहने पर आरी व चापड़ से नाबालिग पोते के 10 टुकड़े कर दिए। मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे पोते को यह कहते हुए अपहरण किया कि कुछ काम है, साथ चलो।
इसके बाद कल्याणी देवी वाले मकान में ले जाकर सिर पर ईंट मारकर बेहोश किया, तकिया से मुंह दबाकर जान ली और बाथरूम में शव के टुकड़े किए। फिर शव के अलग-अलग हिस्से को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया। यह सब करते हुए चचेरे बाबा का हाथ नहीं कांपा बल्कि वह पोते की दादी काे ऐसा जख्म दिया, जो ताउम्र याद रहे। ऐसा वह करना चाहता था।
17 वर्षीय पीयूष के हत्यारोपित को जेल
इस लोमहर्षक घटना को सुनकर गुरुवार को भी लोग सिहर उठ रहे थे। सदियापुर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक 17 वर्षीय छात्र पीयूष के निर्मम हत्या की चर्चा होती रही। पुलिस ने आरोपित सरन सिंह को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया और फिर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
अभियुक्त सरन सिंह को मीडिया के सामने पेश किया
इससे पहले पुलिस लाइन सभागार में डीसीपी सिटी अभिषेक भारती, डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव, एडीसीपी सिटी अभिजीत ने अभियुक्त सरन सिंह को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि सदियापुर करेली निवासी प्रापर्टी डीलर सरन सिंह की एक बेटी ने 2023 में फंदे पर लटककर जान दी थी। फिर 2024 में एक बेटे ने नए पुल से यमुना में कूदकर जान दी थी। दो बच्चों की मौत के बाद सरन सिंह परेशान हो गया।
कौशांबी के तांत्रिक को बुलाया था
आपसी चर्चा के बाद उसे संदेह हुआ कि उसकी भाभी यानी पीयूष के पिता की मां ने उसके परिवार पर जादू-टोना कर दिया है। तब करीब आठ माह पहले सरन सिंह ने कौशांबी निवासी एक तांत्रिक को बुलाकर इसके बारे में बातचीत की।
तांत्रिक ने कहा था- करीबी लड़के की बलि से दूर होगा संकट
तांत्रिक ने बताया कि अगर वह किसी करीबी लड़के की बलि चढ़ा देगा तो उसके संकट दूर हो जाएंगे। इस पर सरन के मन में बदले की भावना जागी और उसने योजनाबद्ध तरीके के पोते पीयूष की निर्मम हत्या कर दी। तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगी है। उधर, छात्र पीयूष के सिर और धड़ का पोस्टमार्टम हुआ। उसका हाथ-पैर अभी गायब है। पुलिस का दावा है कि हाथ जानवर खा गए हैं, बाकी अवशेष की तलाश की जा रही है।
पीयूष स्कूल के लिए निकला लेकिन वापस नहीं आया
छात्र की हत्या से सदियापुर मुहल्ले गम और गुस्से में डूबा रहा। घर पर मां कामिनी, दादी कुसुम सहित परिवार के अन्य सदस्य रोते बिलखते रहे। बता दें कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे 11वीं का छात्र पीयूष घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया था। मां की तहरीर पर करेली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
नाले में छात्र का धड़ मिला था
दूसरी ओर मंगलवार को ही औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाले में छात्र का धड़ मिला और फिर स्कूटी सवार सरन सिंह को ट्रेस करते हुए पुलिस ने बुधवार को सैदपुर कछार से सिर बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।