Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train : प्रयागराज के रास्ते जबलपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा विशेष ट्रेन, त्योहार पर यात्रियों को राहत

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:21 PM (IST)

    Puja Special Train दुर्गा पूजा दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे जबलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन प्रयागराज से होकर गुजरेगी। ट्रेन 29 सितंबर से 3 नवंबर 2025 तक चलेगी। प्रयागराज जंक्शन पर दोनों दिशाओं में इसका ठहराव होगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    Puja Special Train दिवाली और दुर्गा पूजा के लिए प्रयागराज जंक्शन से होकर स्पेशल ट्रेन जाएगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Puja Special Train रेल प्रशासन ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के रास्ते जबलपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01707/01708 जबलपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन 29 सितंबर से तीन नवंबर 2025 तक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन प्रयागराज को जोड़ते हुए त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी। जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। प्रयागराज में इसका ठहराव रात 11:20-11:25 बजे होगा।

    यह भी पढ़ें- RRB Level One भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि का शेड्यूल जारी, परीक्षा के 10 दिन पूर्व पता चलेगा आपकी परीक्षा कहां होगी

    Puja Special Train वापसी मेंआनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 9:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। प्रयागराज में रात 1:30 -1:35 बजे रुकेगी। यह ट्रेन्रउी फेरे लगाएगी, जिसमें कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर भी ठहराव होगा। ट्रेन में 24 कोच होंगे, जिनमें दो एसएलआर, चार सामान्य, नौ स्लीपर, छह एसी तृतीय, दो एसी द्वितीय और एक एसी प्रथम श्रेणी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Magh Mela 2026 : प्रयागराज माघ मेला में कल्पवास इस बार 29 दिनों का होगा, इसका कारण व स्नान पर्वों की तिथियां भी जान लें

    Puja Special Train सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्री समय-सारणी की जानकारी के लिए हेल्पलाइन 139, रेल मदद मोबाइल एप या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.gov.in का उपयोग करें। यह पहल त्योहारी सीजन में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और यात्रियों की राह आसान करने के लिए की जा रही है।