Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 01:51 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परि ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जागरण प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र के नौढिया उपरहार गांव में दो बाइक की टक्कर होने से एक युवक की जान जाने पर परिवार में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    क्षेत्र के नौढिया उपरहार गांव निवासी 40 वर्षीय संजय आदिवासी घर से नौढिया बाजार साउंड सिस्टम लेने जा रहा था। तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। संजय की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके मुंह व सिर में गंभीर चोटे आईं। राहगीरों से खबर पाकर आए परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    संजय की मौत से पत्नी सुशीला आदिवासी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दो भाइयों में छोटे थे। उनके चार बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि वह पूना में रहकर मजदूरी करते थे।

    आठ दिसंबर को वह घर लौटे थे। घर में कुछ कार्यक्रम था। उसी के लिए साउंड सिस्टम लेने जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दर्दनाक घटना से गांव व परिवार में मातम छाया रहा।

    यह भी पढ़ें- यूपी में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी एंबुलेंस, चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत