Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Accident : स्कूल बस की टक्कर से आटो सवार एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर, इंदौर में बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे थे

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:44 PM (IST)

    प्रयागराज के मेजा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। वे इंदौर में बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे थे। छिवकी रेलवे स्टेशन से घर जाते समय सिरसा पुल के पास एक स्कूल बस ने आटो को टक्कर मार दी थी।

    Hero Image
    बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे थे दो भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। एक की मौत हो गई।

    संसू, जागरण, उरुवा (प्रयागराज)। प्रयागराज में यमुनापार इलाके के मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। इंदौर में बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे दो सगे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे नैनी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     मेजा थाना क्षेत्र के औंता गांव निवासी राजेश के पुत्र 16 वर्षीय रीतेश और उसका छोटा भाई ऋषभ उर्फ अनितेश हैं। राजेश की पुत्री अंकिता इंदौर में रहती हैं। रक्षाबंधन पर्व पर दोनों भाई बहन से राखी बंधवाने गए थे। मंगलवार की सुबह वे ट्रेन से वापस लौटे थे। प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे।

    सुबह करीब पांच बजे छिवकी रेलवे स्टेशन के बाहर दोनों भाई निकले और मेजा के औंता गांव स्थित घर जाने के लिए आटो वाहन बुक किया। सुबह के करीब साढ़े छह बजे पनासा में सिरसा पुल पार करते ही बगहा गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस ने आटो वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

    बताया जाता है कि स्कूल बस की टक्कर के बाद आटो वाहन करीब 25 मीटर तक घिसटता चला गया। इसके बाद बस को रोककर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के जुटे ग्रामीण वहां पहुंचे तो रीतेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं उसका भाई ऋषभ गंभीर रूप से घायल था।

    सूचना पर वहां पहुंची मेजा पुलिस ने घायल ऋषभ को अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी होने पर राजेश और परिवार के अन्य सदस्य बिलखते हुए वहां पहंचे। मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। उधर घायल ऋषभ को नैनी के एक निजी अस्पताल में स्वजन ने भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

    मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि बस चालक की गलती से दुर्घटना हुई है। जिस जगह पर दुर्घटना हुई, वहां पर अंधा मोड़ है। अक्सर वहां सामने से आ रहे वाहन दूसरे वाहन को दिखाई नहीं देते, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।