Prayagraj Weather News : दो दिनों में 6 डिग्री लुढ़का रात का पारा, 7 नवंबर के बाद कम होने लगेगा दिन का तापमान
Prayagraj Weather News प्रयागराज में पिछले दो दिनों में रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, अब 15.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने से ठंड और बढ़ेगी। दिन और रात के तापमान में अंतर लगातार बढ़ रहा है। विशेषज्ञों ने सुबह और रात में हल्के गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए। 7 नवंबर के बाद तापमान और घटने की संभावना है।

Prayagraj Weather News प्रयागराज में न्यूनतम तापमान तेजी से घटने लगा है, शास्त्री पुल पर रात में हल्की धुंध के बीच जाते वाहन। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather News पिछले दो दिनों में प्रयागराज का न्यूनतम तापमान लगभग छह डिग्री गिर चुका है। शनिवार रात का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को यह घटकर 15.2 डिग्री पर आ गया। सोमवार की तुलना करें तो तीन डिग्री पारा गिरा है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल आसमान साफ रहेगा और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने से रातों में ठंड का असर और बढ़ेगा।
दिन और रात के तापमान में बीच लगातार अंतर बढ़ रहा
Prayagraj Weather News प्रयागराज जनपद में दिन और रात के तापमान में बीच लगातार अंतर बढ़ रहा है। यह मंगलवार को यह दो गुना हो गया। न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इन दिनों रात और सुबह वातावरण में हल्की धुंध भी छाने लगी है।
अब बढ़ेगी ठंड, चलेंगी सर्द हवाएं
Prayagraj Weather News मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सात नवंबर के बाद यह घटकर 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।इसकी वजह से ठंड बढ़नी शुरू होगी। साफ आसमान और हल्की सर्द हवाएं मिलकर सुबह-शाम के तापमान में गिरावट लाएंगी।
नमी कम होने के साथ घटेगा न्यूनतम तापमान
Prayagraj Weather News मौसम विभाग के अनुसार पांच नवंबर से आसमान साफ रहेगा इस समय उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा से चलने वाली हवाएं शुष्क हैं, जिससे तापमान में कमी आ रही है। जैसे-जैसे नमी कम होगी, रात का तापमान और घटेगा।
सुबह और रात में हल्के गर्म कपड़ों का प्रयोग शुरू करें
मौसम विशेषज्ञों ने नागरिकों को सलाह दी है कि सुबह और रात के समय हल्के गर्म कपड़ों का प्रयोग शुरू करें। बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें।केंद्रीय प्रदूषण विभाग के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर है। यह 90 से 136 के बीच दर्ज किया जा रहा है। नगर निगम पर 136, एमएनएनआइटी पर 97 और झूंसी पर एक्यूआइ 90 रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।