Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather News : इस सीजन में झूमकर बरसे बादल, कई वर्षों का टूटा रिकार्ड, अब तक 1000 मिमी से अधिक हो चुकी है वर्षा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:46 PM (IST)

    Prayagraj Weather News प्रयागराज में इस वर्ष मानसून ने जमकर बारिश की है। जुलाई में लगभग 600 मिमी बारिश हुई और अगस्त में भी 340 मिमी तक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक 1046 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो पिछले चार वर्षों से अधिक है। मौसम विज्ञानी सितंबर तक 1200 मिमी तक बारिश होने की संभावना जता रहे हैं।

    Hero Image
    Prayagraj Weather News भारी बारिश ने पिछले चार वर्षों के रिकार्ड को तोड़ दिया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather News इस बार मानसून ने अपनी पूरी ताकत दिखाई है। जून में समय पर मानसून पहुंचा और जुलाई में तो करीब 600 मिमी पानी बरस गया।अगस्त का महीना समाप्त होने में अभी आठ दिन शेष है और 340 मिमी पानी बरस चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अब तक 1046 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले चार वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है। खास बात यह है कि अभी अगस्त और सितंबर का महीना शेष है। ऐसे में यह आंकड़ा आसानी से 1200 मिमी तक पहुंच सकता है।

    पिछले वर्षों में बारिश का रिकार्ड 

    Prayagraj Weather News यदि पिछले वर्षों के रिकार्ड पर नजर डालें तो वर्ष 2021 में 798 मिमी, वर्ष 2022 में 819 मिमी, वर्ष 2023 में 887 मिमी और वर्ष 2024 में 760 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। इन सभी वर्षों की तुलना में 2025 में अब तक हुई बारिश न केवल अधिक है, बल्कि औसत से भी कहीं ऊपर है।इस सीजन में मानसून की शुरुआत जून में हुई।जुलाई में बादलों ने जमकर मेहरबानी की और अगस्त में अच्छी बारिश हुई है।

    क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी

    Prayagraj Weather News इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वायुमंडलीय एवं समुद्र अध्ययन केंद्र के प्रमुख प्रो. सुनीत द्विवेदी ने कहा कि जुलाई ओर अगस्त दोनों ही मानसून के सक्रिय महीने होते हैं। इन महीनों में ही 900 मिमी बारिश हो चुकी है।

    सितंबर माह तक बारिश का आंकड़ा 1200 मिमी पहुंच सकता है

    शुआट्स के मौसम विशेषज्ञ प्रतीक कुमार ने बताया कि सितंबर के अंत तक आंकड़ा 1200 मिमी से अधिक होना तय है। यह स्थिति पिछले एक दशक के रिकार्ड को भी चुनौती दे सकती है।मौसम विभाग का अनुमान है कि 26 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और मध्यम से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

    बारिश का पूर्व वर्षों में रिकार्ड

    वर्ष बारिश
    2021 798 मिमी
    2022 819 मिमी
    2023 887 मिमी
    2024 760 मिमी
    2025 1046 मिमी

    इस सीजन में बारिश

    जून में 130 मिमी
    जुलाई में 576 मिमी

    अगस्त में

    अब तक

    340 मिमी