Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में युवक की हत्या, नैनी के सरस्वती हाईटेक परिसर में मिला रक्तरंजित शव, शरीर पर कई जगह चोट के मिले निशान

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    प्रयागराज के नैनी में सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर के पास 35 वर्षीय युवक का शव मिला। युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान थे जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज: के नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी परिसर में युवक मृत मिला, पुलिस जांच कर रही है।

    संसू, नैनी, प्रयागराज। प्रयागराज के नैनी में बड़ी घटना हुई। यहां स्थित सरस्वती हाई टेक सिटी परिसर में एक युवक की रक्तरंजित लाश मिली। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। सिर से खून बह रहा था। यह सब हत्या की की ओर इंगित कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल करके शव कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती हाईटेक परिसर में एक शीतल पेय की कंपनी के पीछे मंगलवार की दोपहर करीब 35 वर्षीय युवक का शव पाया गया। उसके सिर के नीचे से खून निकल रहा था। शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान देखे गए हैं। समझा जाता है कि उसकी हत्या कर दी गई है।

    आसपास के लोगों ने इसकी सूचना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी। कुछ ही देर में वहां पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण और जांच-पड़ताल की। इसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसक टीम  ने भी जांच-पड़ताल की।

    औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने की लोगों से कोशिश की हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।

    एसओ औद्योगिक क्षेत्र विपिन कुमार पाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी से उसकी पहचान कराई जा रही है। साथ ही वह यहां तक वह कैसे पहुंचा, इसका भी पता लगाने प्रयास किया जा रहा है।