Sara Ali Khan: प्रयागराज में कार चलाते दिखीं अभिनेत्री सारा अली खान, इस फिल्म की चल रही है शूटिंग
प्रयागराज में सारा अली खान और आयुष्मान खुराना की फिल्म पति पत्नी और वो-टू की शूटिंग चल रही है। सिविल लाइंस में सारा कार चलाती दिखीं जिससे कई प्रमुख स्थान फिल्म कलाकारों के लिए खास बन गए। मुदस्सिर अजीज के निर्देशन में यह फिल्म 2019 की फिल्म का सीक्वल है। Prayagraj News के अनुसार पिछले कई दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग जारी है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सिविल लाइंस में कई प्रमुख स्थान और सड़कें बुधवार को फिल्म कलाकारों के लिये खास बन गए जब अभिनेत्री सारा अली खान लोगों को कार चलाती दिखीं। दरअसल इन दिनों फिल्म पति, पत्नी और वो-टू की शूटिंग चल रही है।
इसमें सारा के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। यह 2019 में आई फिल्म पति, पत्नी और वो का सीक्वल है। निर्देशन मुदस्सिर अजीज कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से फिल्म की अलग-अलग क्षेत्रों में शूटिंग की गई। कुछ दिनों पहले रेलवे के सर्कुलेटिंग क्षेत्र, एजी ऑफिस के पास और सिविल लाइंस के अन्य क्षेत्र में शूटिंग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।