Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य स्तरीय Table Tennis प्रतियोगिता प्रयागराज में होगी, प्रदेश के 75 जिलों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स म्योहाल में 17 से 19 अगस्त तक सब जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। प्रदेश के 75 जिलों से खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रयागराज मंडल की टीम भी हिस्सा लेगी जिसके लिए 13 और 14 अगस्त को ट्रायल होंगे। खिलाड़ियों का जन्म 31 दिसंबर 2011 के बाद होना चाहिए।

    Hero Image
    प्रयागराज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता 17 अगस्त से शुरू होगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स म्योहाल में 17 से 19 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी मंडलीय टीम में चयनित होकर हिस्सा लेंगे, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल की भी टीम भी प्रतिभाग करेगी। इसके लिए पहले जिला स्तरीय और फिर मंडल स्तरीय ट्रायल होगा। जिला स्तरीय सबजूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस ट्रायल 13 अगस्त को अपराह्न दो बजे अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा। चयनित खिलाड़ी 14 अगस्त को उसी स्थान और समय पर मंडल स्तरीय ट्रायल्स में भाग लेंगे।

    क्षेत्रीय खेल अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 31 दिसंबर, 2011 के बाद की होनी चाहिए। इच्छुक खिलाड़ियों को आधार कार्ड, नगर निगम/नगर पालिका से जारी जन्म प्रमाण-पत्र की मूल और छाया प्रति के साथ ट्रायल्स में शामिल होना होगा।

    यह प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। आयोजन से शहर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और नए टेबल टेनिस सितारों की खोज होगी। यह प्रयागराज के लिए गर्व का विषय है कि यह शहर इस राज्य स्तरीय आयोजन का मेजबान बनेगा।