Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में 'लेडी वीरू' का हाई वोल्टेज ड्रामा, बिजली के टावर पर चढ़कर बोली- शादी तो उसी लड़के से करूंगी...

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:39 PM (IST)

    इलाहाबाद के सोरांव में एक किशोरी बिजली के टावर पर चढ़ गई और अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी। उसने धमकी दी कि अगर उसकी शादी उससे नहीं कराई गई तो वह टावर से कूद जाएगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी को समझाया और उसे नीचे उतारा। परिजनों ने उसे लड़के से बात करने से मना किया था जिससे वह नाराज थी।

    Hero Image
    प्रयागराज के सोरांव में किशोरी ने शादी की जिद पर अड़कर बिजली के टावर पर चढ़कर हंगामा किया।

    संसू, जागरण, सोरांव (प्रयागराज)। शोले फिल्म क्या बनी, मानो लोगों को अपनी बात मनवाने का एक जरिया मिल गया। कोई पानी टंकी पर चढ़ जाता है तो कोई बिजली के टावर पर। हालांकि अपनी बात रखने का यह तरीका शायद ठीक नहीं है, क्योंकि इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। और तो और टावर आदि पर चढ़ने वाले के नीचे उतारने तक परिवार के सदस्य और पुलिस की सांसें भी अटकी रहती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में गंगापार के सोरांव इलाके में हुआ। यहां के एक बाग में शुक्रवार दोपहर एक किशोरी बिजली के टावर पर चढ़ गई। उसने करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान उसके परिवार के लोगों के साथ ही नीचे खड़े ग्रामीण ईश्वर से किशोरी के सकुशल नीचे आने की प्रार्थना करते रहे। 

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : क्या आपने कटरा मुहल्ले का स्वादिष्ट मोदक खाया, जरूर चखें, इसमें है सिद्धि विनायक मंदिर के मोदक का स्वाद

    किशोरी अपने पड़ोस के गांव के एक किशोर से शादी की जिद ठान बैठी थी। शादी नहीं करने पर उसने टावर से कूद कर जान देने तक की धमकी भी दे डाली। उसके परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मशककत के बाद समझा-बुझाकर नीचे उतारा और स्वजन को सौंप दिया। किशोरी का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला, इस बीच सैकड़ों लोग मौके पर जमा थे।

    सोरांव के एक गांव का रहने वाला नाबालिग युवक इस्माइलपुर बाजार में खरीदारी करने आता था। उसी बाजार में एक नाबालिग युवती भी खरीदारी करने आती थी। बाजार आने-जाने के दौरान दोनों में प्यार पनपा तो एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इस दौरान युवक पुणे में मजदूरी करने चला गया। लड़की से रोज उसकी फोन पर बात होती रही।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : झाड़ियों में मिला कीचड़ से सना अज्ञात युवक का शव, हत्या या हादसा की जांच कर रही पुलिस

    बताते हैं कि गुरुवार की रात किशोरी उक्त युवक से बात करते हुए पकड़ी गई तो स्वजन ने उसे डांटते हुए दोबारा बात नहीं करने की हिदायत दी। स्वजन की रोक-टोक से गुस्साई लड़की शुक्रवार दोपहर बाग में स्थित हाइ वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी नहीं कराने पर जान देने की बात कही। घटना देख आस पास के लोगों ने लड़की के परिवार को सूचित किया । मौके पर पहुंचे स्वजनो ने मिन्नते कर युवती को उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतरी। सूचना पर पहुंचीं पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती टावर से उतरी।