Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की चली गई जान, ईंट बनाने के लिए मिट्टी निकालने से बना है गड्ढा

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:57 PM (IST)

    प्रयागराज के यमुनानगर में एक दुखद घटना में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत हो गई। मंगलवार शाम से लापता बच्चों के शव बुधवार सुबह उनके घर से कुछ दूरी पर पाए गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

    Hero Image
    पानी भरे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन समेत चार बच्चों की डूबने से मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यमुनानगर में एक हृदय विदारक घटना हो गई, जिसमें पानी भरे गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन समेत चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चे मंगलवार शाम से लापता थे। बुधवार सुबह घर से करीब सौ मीटर दूर उनका शव पानी में उतराते देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए। बच्चों का हाल देख उनके माता-पिता बिलख पड़े। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों छानबीन की और पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजा क्षेत्र के बेदौली गांव में ईंट-भट्ठे में ईंट बनाने के लिए खेत की मिट्टी निकाली गई थी। इस गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है। गांव में रहने वाले मजदूर हीरालाल आदिवासी का पांच वर्षीय बेटा हुनर, तीन वर्षीय बेटी वैष्णवी, संजय कुमार का पांच वर्षीय बेटा केशारी, विमल कुमार का पांच वर्षीय बेटा कान्हा मंगलवार शाम खेलने के लिए निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं आए। एक साथ चार बच्चों के गायब होने से परिवार वाले परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद थाने में शिकायत की। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला।

    बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में बच्चों का शव देखा। बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव ने पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।